Tranding
Sun, 14 Dec 2025 01:44 AM

रेड क्रॉस बेतिया के स्वयंसेवकों को विभिन्न प्रखंडों में किया गया प्रतिनियुक्त

शहाबुद्दीन अहमद

बेतिया, बिहार

जिला रेड क्रॉस सोसाइटी बिटिया के स्वयंसेवकों को बिहार विधानसभा चुनाव में पश्चिमी चंपारण के विभिन्न प्रखंडों में प्रतिनियुक्ति किया गया है रेड क्रॉस स्वयंसेवक मतदान केंद्र पर आने वाले दिव्यांग मतदाताओं को वोटिंग कंपार्टमेंट तक पहुंचने में सहयोग करेंगे।

स्काउट गाइड,एनसीसी कैडेट्स,एवं रेड क्रॉस स्वयंसेवकों का संयुक्त प्रशिक्षण विपिन उच्च माध्यमिक विद्यालय बेतिया में सम्पन्न हुआ।प्रशिक्षण प्रभारी स्काउट गाइड के जिला संगठनआयुक्त,आद्या कुमार शर्मा ने स्वयंसेवकों के कर्त्तव्यों,उन्हें क्या करना है और क्या नहीं करना है के बारे में विस्तार से बताया। रेड क्रॉस के जिला सचिव,डॉ. जगमोहन कुमार ने कहा कि रेड क्रॉस स्वयंसेवकों को महत्वपूर्ण जिम्मेदारी मिली है। उन्होंने स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए कहा कि लोकतंत्र के महापर्व में मानवता की सेवा करने का विशिष्टअवसर मिला है। प्रशिक्षण में मिली जानकारी एवं चुनावआयोग के निर्देशों काअक्षरशः पालन करना है। कोषांग द्वारा मतदान केन्द्र के आवंटन के साथ स्वयंसेवकों को परिचय पत्र उपलब्ध कराया गया। स्वयंसेवकों के निरीक्षण एवं संपर्क के लिए विधानसभा वार प्रभारी भी नियुक्त किए गए हैं।नौतन में शमीमआरा,लौरिया में,अनूप कुमार,सिकटा में,अमित कुमारआदि की प्रतिनियुक्ति हुई है।रेड क्रॉस केअजहर आलम,इमरान कुरैशी,प्रगति कुमारी गुप्ता, मनीषा कुमारी, ओमप्रकाश तिवारी,संदीप कुमार,नीरज कुमार,आदित्य राज,प्रियांशु कुमार,दीपक कुमार,शाहिद कुरैशी,रामबाबू प्रसाद, मुन्ना कुमारआदि सभी स्वयंसेवक सक्रिय सहभागिता कर रहे हैं।

Karunakar Ram Tripathi
25

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap