खड़ी ट्रक में बाइक सवार ने मारी टक्कर,चालक की हुई मौत, परिवारजन हुए बुरी तरह घायल।
शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया,पश्चिमी चंपारण, बिहार।
बाईक सवार युवक,जिसकी पहचान चनपटिया नगर के वार्ड नंबर 3 निवासी,स्वoविजय पटेल के पुत्र,कुणाल कुमार,उम्र 23 वर्ष के रूप में हुई है,जो अपने ही ससुराल से अपनी पत्नी को लेकर घर वापस जा रहा था,इसी बीच उसकी मां,भाई घर जाने के लिए सवारी का इंतजार कर रहे थे,तभी बाइक सवार युवक ने अपनी मां और भाई को पत्नी के साथ बैठा कर रात्रि 10.30 बजे घर लौट रहा था कि अचानक बाईक सवार ने गहरे धुंध व कुहासा होने के कारण सड़क के किनारे खड़े ट्रक में जबरदस्त टक्कर मार दी,जिसके कारण बाइक सवार युवक की मृत्यु घटनास्थल पर ही हो गई,जबकि मां,पत्नी और भाई बुरी तरह जख्मी हो गए।स्थानीय ग्रामीणों की मदद से घायल हुए परिवारजनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज हेतु भर्ती कराया गया है,जहां इलाज जारी है। घटना की सूचना पुलिस को मिलने पर,थाना प्रभारी,मनीष कुमार ने मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु जीएमसीएच बेतिया में, पोस्टमार्टम उपरांत शव को उनके परिजनों को सौंप दिया गया।
घायलों में मृतक की मां कोशीला देवी,उम्र 45 वर्ष,पत्नी शिवानी कुमारी,उम्र 22 वर्ष व भाई धनंजय कुमार उम्र 12 वर्ष शामिल हैं।मृतक कुणाल कुमार के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है,वह चार भाई बहन में तीसरे नंबर पर था,घर का काम कमाऊ पुत्र भी वहीं था।