सड़क दुर्घटना में 25 वर्षीय गुड्डू सिंह की हुई मौत।
शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया, बिहार।
भीतहां प्रखंड के लक्ष्मीपुर गांव में,एक सड़क हादसे में 25 वर्षीय गुड्डू सिंह की मौत हो गई। हादसा धनहा रेतवाल मुख्य मार्ग पर उस समय हुआ जब एक तेज रफ्तार वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर लगने के बाद गुड्डू सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने तुरंत उन्हें पास केअस्पताल पहुंचाया, जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने गोरखपुर रेफर कर दिया।इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।गुड्डू सिंह की मौत की खबर मिलते ही लक्ष्मीपुर गांव में मातम छा गया।परिवार के लोग रो-रो कर बुरा हाल हैं।ग्रामीणों ने संवाददाता को बताया कि गुड्डू सिंह स्वभाव से मिलनसार और मददगार युवक थे,उनकीआसमय मौत से गांव में शोक व्याप्त है। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने प्रशासन से जांच करने, दोषी वाहन चालक की गिरफ्तार करने की मांग की है।ग्रामीणों ने बताया कि जिस जगह हादसा हुआ वह सड़क काफी संकरी है, वहां आए दिन दुर्घटना होती रहती है। ग्रामीणों ने उस स्थान पर स्पीड ब्रेकर और चेतावनी बोर्ड लगाने की मांग की है, ताकि भविष्य में ऐसे हादसा ना हो सके। गुड्डू सिंह का अंतिम संस्कार गांव में ही किया गया।उनके निधन से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई ग्रामीणों ने सरकार से सड़क सुरक्षा के लिए ठोस कदम उठाने की अपील की है।