Tranding
Mon, 07 Jul 2025 10:42 AM

सदगुरु माता सुदीक्षा एवं निरंकारी राजपिता के पावन सानिध्य में मानव एकता दिवस का आयोजन।

रिपोर्ट - धनंजय शर्मा 

बलिया। सद‌गुरु माता सुदीक्षा जी महाराज एवं निरंकारी राजपिता जी के पावन सानिध्य में "मानव एकता दिवस " का आयोजन दिन बुधवार 24 अप्रैल 2024 को सन्त निरंकारी मण्डल शाखा-बलिया ने मुरली मनोहर उपवन एवं सांस्कृतिक केन्द्र टी०डी० कालेज के प्रांगण में किया गया।

युग प्रर्वतक बाबा गुरुवचन सिंह जी के परोपकारी एवं लोक कल्याण की भावना को समर्पित है। इस कार्यक्रम में बलिया जनपद के सन्त विभिन्न शाखाओं से आकर सम्मलित हुए एवं विशाल रक्तदान शिविर में सहयोग कर रक्तदान किया जिसका उद्‌घाटन मुख्य चिकित्सा अधीक्षक बलिया श्री डा० सुजीत कुमार यादव के कर कमलों द्वारा हुआ इस कार्यक्रम में जिला अस्पताल के डा० बसुन्धरा जी (ब्लड बैंक इंचार्ज) एवं डा० के० के० उपाध्याय, डा० अजय पाण्डेय संतोष शर्मा, पप्पु यादव, शिव जी सिंह एवं राकेश वर्मा एवं इंडियन रेड क्रास सोसाइटी बलिया के उपसभापति विजय कुमार शर्मा व जिला समन्वयक शैलेंद्र कुमार पांडेय ने पूर्ण योगदान दिया सदगुरु के कृपा से प्रत्येक वर्ष की भाँति समुचे विश्व में लगभग 60 देशों से अधिक स्थानों पर निरंकारी मिशन की समाज कल्याण शाखा सन्त निरंकारी चैरिटेबल फाउण्डेशन के तत्वाधान में रक्तदान शिविरों का अविरल श्रृंखलाओं का व्यापक स्तर पर आयोजन किया गया। जिसमें मानवता की भलाई हेतु रक्तदाता रक्तदान कर निस्वार्थ सेवा का उदाहरण प्रस्तुत करते हैं। सत्संग के दौरान शाखा बलिया के संयोजक श्री आर० के० सिंह जी अपने विचारों में कहा कि युग प्रर्वतक बाबा गुरुवचन सिंह जी अपना सम्पूर्ण जीवन मानवता के कल्याण को समर्पित किया. ब्रहम ज्ञान की दिव्य दात द्वारा मानव को मानव से जोड़कर प्रेम और मिठास की सदा बहने वाली निर्मल धारा को प्रवाहित कर हर हृदय में अपना स्थान बनाया उनकी दिव्य सिखलाइ‌यों के लिए मानवता सदैव उनकी ऋणी रहेगें।

"रक्तदान महादान - मानव सेवा का लक्ष्य महान" युगदृष्टा बाबा हरदेव जी द्वारा सन् 1986 से आरम्भ हुई परोपकार की यह मुहिम अभियान रूप में आज अपने चरमोत्कर्ष पर हैं इन शिविरों में वर्ष 2023 तक 13 31,309 युनिट रक्त का संग्रह मानव की भलाई हेतु दिया जा चुका है। और यह सेवाएं निरंतर जारी है। आज के कार्यक्रम में 100 युनिट रक्त का संग्रह जिला अस्पताल द्वारा किया गया इसको सफल बनाने में शाखा बलिया के कर्मयोगी महात्मा मुन्ना चौहान (सेवादल संचालक) राजकुमार जी (शिक्षक), इन्दू जी (संचालिका), शकुन्तला (शिक्षिका) हीरालाल गुप्ता, राजेश जी का अथक प्रयास लंगर साफ-सफाई ब अन्य व्यवस्थाओं में पूर्ण रूप से सराहनीय रहा। प्रकाशन इंचार्ज श्री अर्जुन जी एवं राजेश कुमार जी मिडिया प्रभारी श्री गोपाल जी वर्मा ने अपना विशेष योगदान देकर शिविर को सफल बनाया। रक्तदाताओं के सहयोग ने तो आयोजन में मानवता की विशाल कामना की, रक्तदान में विशेष तौर से बहन भाई बढ़-चढ़‌कर भाग लिये एवं सत्संग स्थल पर लंगर प्रसाद भी वितरण किया गया।

Karunakar Ram Tripathi
48

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap