Tranding
Sun, 14 Dec 2025 07:51 AM

उ० प्र० के प्रसिद्ध पंचमुखी हनुमान मंदिर पनकी प्रांगण में होली मिलन समारोह का आयोजन सम्पन्न हुआ।

अमित कुमार त्रिवेदी

कानपुर नगर, उत्तर प्रदेश।

        कानपुर महानगर के क्षेत्र पनकी में स्थित श्री पंचमुखी हनुमान मंदिर में महामंडलेश्वर द्वारा आयोजित होली मिलन समारोह में नगर के संत व संभ्रांत व्यक्ति सहित क्षेत्रीय लोग हुए शामिल l

       रविवार को पनकी स्थित श्री पंचमुखी हनुमान मंदिर परिसर में पनकी धाम के महामंडलेश्वर कृष्णदास व महामंडलेश्वर जितेंद्र दास के द्वारा होली मिलन समारोह एवं भजन संध्या के कार्यक्रम का आयोजन हुआ । कार्यक्रम के अंत में आमंत्रित लोगों के लिए सहभोज का भी व्यवस्था की गई। समारोह में मुख्य अतिथि के रूप कल्याणपुर विधानसभा क्षेत्र की विधायिका नीलिमा कटियार ने कार्यक्रम का शुभारंभ कर समारोह को और अत्यधिक हर्षोल्लास के साथ मनाने को प्रेरित किया गया ।

        कार्यक्रम में सर्वप्रथम श्री पंचमुखी हनुमान बाबा को प्रसाद व अबीर अर्पित किया गया । इसके उपरांत लोगों को रंगोत्सव पर्व होली को आपसी भाईचारा व बिना विवाद के मनाए जाने का धन्यवाद किया गया इस दौरान उपस्थित सैकड़ों लोगों ने आपस में अबीर गुलाल लगाकर एवं गले मिलकर एक दूसरे को आपस में भाई चारे के साथ त्योहारों को मनाने की प्रेरणा दी गई उसी दौरान संतो पर फूलों की वर्षा कर समारोह को और अत्यधिक आनंदमई बनाया गया जिससे लोगों ने हर्षोल्लास के साथ होली मिलन समारोह को मनाया और अंत में जलपान कर बाबा का आशीर्वाद लेकर कार्यक्रम को समापन की ओर देर रात तक चलता रहा जिससे क्षेत्र के लोगों में इस प्रकार के कार्यक्रम कराने के लिए महामंडलेश्वर कृष्णदास वह जितेंद्र दास को धन्यवाद दिया गया साथ ही मंदिर की पहचान को देश में कोने कोने तक पहुंचाने के लिए कहा गया l       

         इस मौके पर प्रमुख रूप से अरुण पुरी, बालक दास, सुरेश शुक्ला, उमा शंकर पांडे,शुभम शुक्ला,रमाकांत मिश्रा, सुमित पांडे,अमित पांडे,सीताराम,हिमांशु सेठ, ऋषभ पचौरी आदि लोग उपस्थित रहे l

Karunakar Ram Tripathi
91

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap