Tranding
Mon, 07 Jul 2025 12:24 PM

सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में हो बहराइच में हुई साम्प्रदायिक हिंसा की जाँच - रामगोविन्द चौधरी

धनंजय शर्मा 

बलिया, उत्तर प्रदेश

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव पूर्व नेता प्रतिपक्ष उत्तर प्रदेश रामगोविन्द चौधरी ने बहराइच में हुई साम्प्रदायिक हिंसा की जाँच सुप्रीम कोर्ट के सीटिंग जज की निगरानी में कराने की मांग की है। मंगलवार को अपने आवास पर समाजवादी साथियों और पत्रकारों से बातचीत में सपा के राष्ट्रीय सचिव पूर्व नेता प्रतिपक्ष उत्तर प्रदेश रामगोविंद चौधरी ने कहा कि सोशल मीडिया में वायरल विधायक सर्वेश्वर सिंह का एफआईआर और एक मीडिया संस्थान के स्टिंग ऑपरेशन से जाहिर है कि बहराइच को साम्प्रदायिक हिंसा की आग में झोकने क़ी साजिश में डबल इंजन सरकार के स्थानीय नेता और स्थानीय अधिकारी शामिल थे. उन्होंने कहा है कि साजिश रचने वाले इन स्थानीय नेताओं और अधिकारियों को लखनऊ और दिल्ली के किन पहरदारों ने इसके लिए उकसाया, यह पता करना काफ़ी कठिन काम है. इसलिए मैं इस मामले की उच्चस्तरीय जाँच सुप्रीम कोर्ट के सिटिंग जज की निगरानी में कराने की मांग कर रहा हूँ।

सपा के राष्ट्रीय सचिव पूर्व नेता प्रतिपक्ष, उत्तर प्रदेश रामगोविंद चौधरी ने कहा है कि डबल इंजन की सरकार जनता का विश्वास खो चुकी है. उसे पता है कि इस विश्वास को हासिल करने साम्प्रदायिक ध्रुवीकरण जरूरी है. इसलिए वह देश और प्रदेश के अन्य स्थानों पर भी बहराइच जैसी साम्प्रदायिक हिंसा की घटना प्रायोजित कर सकते हैं. इसलिए इसे लेकर हमको, आपको और हम सभी समाजवादियों को हर जगह सतर्क रहने की जरुरत हैं।

Karunakar Ram Tripathi
56

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap