Tranding
Mon, 07 Jul 2025 09:24 AM

त्रस्त शिक्षकों का जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर तीसरे दिन भी अनिश्चितकालीन धरना जारी।

विभाग के द्वारा मान्य प्रधानाचार्य अवधेश कटियार को परेशान कर,चौथे नम्बर के शिक्षक को प्रधानाचार्य बनाये हुये है जबरन।

डायरेक्टर व सुप्रीम कोर्ट का आदेश को ठेंगा दिखा रहे शिक्षा विभाग के अघिकारी।

हफ़ीज अहमद खान

कानपुर नगर, उत्तर प्रदेश।

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ (पांडे गुट) की शिक्षकों का जिला विद्यालय निरीक्षक कानपुर नगर कार्यालय के समक्ष अनिश्चितकालीन धरना आज तीसरे दिन भी जारी है। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के जिलामहामंत्री राहुल मिश्रा ने बताया कि शिक्षकों की समस्याओं 60 से 62 वर्षीय विकल्प स्वीकृत हो जाने के बाद भी, शिक्षा अघिकारी प्रबन्धन से मिलकर शिक्षको को परेशान कर रहे है। व्यावसायिक शिक्षको का सेवानिवृत्त शिक्षकों की पेंशन, चयन - प्रोन्नत वेतनमान, कार्यालय के बाबुओं द्वारा गंगादीन गौरी शंकर इंटर कॉलेज कैंट के शिक्षकों कि सेवा पंजिका गायब करवाना, जी एन के इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य अवधेश कटियार को तो डेढ साल से लगातार परेशान कर रहे है, उनके ऊपर कोई अनियमिता का आरोप भी साबित नही कर पाये है। इसलिए अनिश्चितकालीन धरने पर शिक्षकों को बैठना पड़ा। दो माह से जिला विद्यालय निरीक्षक अरुण कुमार लगातार आश्वासन देते चले आ रहे उनके इस व्यवहार से जिले के समस्त शिक्षको मे बेहद आकोश व्यापक है।जिला महामंत्री ने चेताया कि यदि समस्याओं का समाधान जल्द से जल्द नहीं होता है तो आंदोलन और उग्र कर दिया जाएगा। जबकि कोर्ट एवम आयोग दोनों ने प्रेम चंद्र त्रिपाठी को प्रधानाचार्य घोषित किया है और कार्यभार ग्रहण कराने का आदेश भी पारित किया हुआ है।धरने में प्रमुख रूप से प्रदेश मंत्री बृजभूषण मिश्रा, प्रदेश उपाध्यक्ष सुरेंद्रपाल सिंह लल्ला,जिला अध्यक्ष अवधेश कटियार,जिलामहामंत्री राहुल मिश्रा, महिला उपाध्यक्ष चित्रांशी सिंह,राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ जिलाध्यक्ष चंद्रदीप यादव, जिला कार्यकारी अध्यक्ष राकेश भारद्वाज, प्रेमचंद त्रिपाठी, निजामुल हक,संतोष दीक्षित, ज्ञानेंद्र गुप्ता, दूधनाथ, धीरेंद्र मिश्रा,पीयूष शुक्ला, संत कुमार दीक्षित, मनोज पटेल, संजय त्रिपाठी, पंकज पाण्डेय आदि शिक्षक मौजूद रहे।

Jr. Seraj Ahmad Quraishi
40

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap