Tranding
Mon, 07 Jul 2025 11:35 AM
शिक्षा / May 17, 2025

जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय द्वारा बसंतपुर विद्यालय में योग शिविर का आयोजन।

धनंजय शर्मा

बलिया, उत्तर प्रदेश।

जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय, बलिया द्वारा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2025 के अवसर पर माननीय कुलपति के संरक्षण एवं निदेशक शैक्षणिक के दिशा निर्देश में प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालय, बसंतपुर में एक दिवसीय योग शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र में स्वास्थ्य जागरूकता बढ़ाना, मानसिक तनाव कम करना एवं विद्यार्थियों में योग के प्रति रुचि उत्पन्न करना था। कार्यक्रम में समाज कार्य विभाग की सहायक आचार्य डॉ. रूबी, डॉ. प्रेम भूषण यादव एवं डॉ. छवि लाल ने प्रतिभाग किया और शिविर की सफलता में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया। योग प्रशिक्षकों ने शिविर में उपस्थित विद्यार्थियों, अभिभावकों को प्रातःकालीन योगाभ्यास, प्राणायाम, ध्यान एवं स्वस्थ जीवनशैली के विविध उपायों की जानकारी दी। प्रतिभागियों को भुजंगासन, ताड़ासन, वज्रासन, अनुलोम-विलोम, कपालभाति आदि योग क्रियाएं करवाई गईं।

डॉ. रूबी ने अपने संबोधन में कहा कि योग न केवल शरीर को स्वस्थ रखता है, बल्कि मानसिक संतुलन बनाए रखने में भी सहायक होता है। डॉ. प्रेम भूषण यादव ने बताया कि योग के नियमित अभ्यास से विद्यार्थी पढ़ाई में अधिक एकाग्र हो सकते हैं और ग्रामीण जन अनेक बीमारियों से बच सकते हैं। वहीं, डॉ. छवि लाल ने योग को भारतीय संस्कृति की अमूल्य धरोहर बताया और सभी से इसे अपनाने की अपील की।

इस योग कार्यक्रम में समाज कार्य विभाग के राजू यादव, सपना गुप्ता एवं अन्य छात्रा छात्राएं उपस्थित रहे।

Jr. Seraj Ahmad Quraishi
31

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap