बेतिया के 51भूमाफिया की अवैध संपत्ति होगी जब्त:- डीआईजी
शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया, बिहार
चंपारण परिक्षेत्र के 51भू
माफियाओं कीअवैध संपत्ति जप्त की जाएगी,इसकी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
चंपारण क्षेत्र के डीआईजी हरीकिशोर राय ने संवाददाता को बताया कि बेतिया,बगहा और मोतिहारी के विभिन्न इलाकों में चिह्नित किए गए इन माफियाओं की कुंडली पुलिस ने खानगली है,इनके खिलाफ न्यायालय में जपती का प्रस्ताव भेजा गया है। उन्होंनेआगे बताया कि सभी आरोपियों के खिलाफ विभिन्न थानों में दर्द मामलों की गहन समीक्षा की गई है,उनकी चल अचल संपत्तियों का सत्यापन किया गया है। सत्यापन में पाया गया है कि अधिकांश भूमि अपराध सेअर्जित की गई है।इसीआधार पर पुलिस ने सीआरपीसी की धारा 14(1)के तहत न्यायालय में अर्जित दाखिल की है। डीआईजी ने आगे बताया कि यहअभियान केवल दिखावटी कार्रवाई नहीं है,यह अपराधियों की कमर तोड़ने की ठोस पहल है।पुलिस ने स्पीड ट्रायल के जरिए इन मामलों में जल्द सजा दिलाने की रणनीति भी तैयार की है। ऐसे शातिर माफियाओं जो लंबे समय से पुलिस और कानून को धत्ता दे रहे थे,अब कानून के सिकगांजे में हैं।
डीआईजी ने आगे बताया कि पुलिस के पास इन माफियाओं की हर गतिविधियों का रिकॉर्ड है, चाहे वह जमीन कीअवैध खरीद हो या फर्जी दस्तावेज के जरिए कब्जा। उन्होंने आगे बताया कि ऐसे लोगों को किसी भी हाल में बखसा नहीं जाएगा।अपराधऔर अपराधियों के खिलाफ यह अभियान लगातार चलता रहेगा,जिससे समाज में कानून का डर बना रहे।