ग्रैंड मुशायरा व कवि सम्मेलन का पटना में शानदार आगाज..
रिपोर्ट:- मोहम्मद शाहनवाज अता
पटना/हाजीपुर(वैशाली)
पटना लिटरेरी फेस्टिवल के बैनर तले पटना शहर स्थित रविन्द्र भवन में महिला दिवस के अवसर पर देश की नामचीन शायरा से सजी ग्रैंड मुशायरा व कवि सम्मेलन का शानदार आगाज किया गया।कार्यक्रम में मशहूर शायरा शबीना अदीब,लता हया,फौजिया रबाब,ज्योति आजाद,आयशा फरहान,सपना मूलचंदानी,डॉक्टर शगुफ़्ता यास्मीन,तारा इकबाल,डॉक्टर नुसरत मेंहदी,अलीना इतरत,हीना रिजवी हैदर,प्रेरणा प्रताप ने अपनी बेहतरीन शायरी से सबके दिल जीत लिए।इस मौके पर खुर्शीद साहब,मुश्ताक नूरी साहब,तौकीर सैफी साहब,वैशाली जिले के मशहूर पत्रकार मोहम्मद शाहनवाज अता,मोहम्मद आसिफ अता आदि समेत अन्य गणमान्य लोग उपस्थित हुए।