Tranding
Sun, 14 Dec 2025 01:46 AM
अपराध / Oct 22, 2025

दिवाली की रात्रि आतिशबाजी करने के क्रम में 36 लोग झुलसे।

शहाबुद्दीन अहमद

बेतिया, बिहार।

दिवाली की रात्रि बेतिया में आतिशबाजी छोड़ने के क्रम में 36 लोग झुलस गए,जिसमें बच्चे,युवकशामिल हैं। इनका इलाज स्थानीय जीएमसीएच अस्पताल में चल रहा है, जिनके हाथ,पैर,चेहरे जले हुए हैं। अस्पताल प्रशासन से मिली जानकारी संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार एजेंसी वार्ड में देर रात तक विशेष चिकित्सा व्यवस्था बनाई रखी गई। अस्पताल के रिकॉर्ड के मुताबिक घायलों में इंदिरा चौक के मनोज महतो,उम्र 35 नौतन पुरंदरपुर के राकेश यादव,उम्र 35,कमलनाथ नगर के मनीष कुमार,उम्र 32 वर्ष मच्छरगावा के विशाल कुमार, उम्र 29 वर्ष ,नौतनके हिमांशु कुमार,उम्र 12 वर्ष,बैरिया के तान्या कुमारी,उम्र12 वर्ष के रूप में की गई है। अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार दीपावली की रात 75 लोगों से अधिक लोगों का जीएमसीएच बेतिया में इलाज किया गया।

अस्पताल सूत्रों ने संवाददाता को बताया कि लगभग 40 लोगों का इलाज करके छोड़ दिया गया,पांच लोग बुरी तरह झुलसे हैं,जिनका इलाज अभी भी चल रहा है। इन लोगों को आतिशबाजी की छोड़ने के क्रम में,अनार,पटाखा,मुताब, 

रॉकेट छोड़ने से लगी आग से

जलाय और फटा हुआ है। बच्चों के चेहरे हाथ पैर जलने से घाव गंभीर है,उन्हें जलन हो रहा है।

Jr. Seraj Ahmad Quraishi
38

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap