Tranding
Mon, 07 Jul 2025 01:55 PM
अपराध / Feb 23, 2024

दिनदहाड़े नगर में बाइक चोरी करते चोर पकड़ाया,मारपीट कर पुलिस के हवाले किया।

शहाबुद्दीन अहमद

बेतिया, बिहार।

स्थानीय नगर थाना क्षेत्र के हॉस्पिटल रोड में दिनदहाड़े बाइक चोरी करते हुए एक चोर को पकड़कर स्थानीय लोगों ने जमकर पिटाई कर दी,इसके बाद चोर को लोगों ने पुलिस के हवाले कर दिया। घटना के बारे में संवाददाता को पता चला है कि नगर के अस्पताल रोड में महनागनी निवासी, धनंजय कुमार नेअपने सुपर स्प्लेंडर बाइक को डॉ महेश्वरी की क्लीनिक के सामने खड़ा कर कर क्लीनिक में अंदर चले गए,इसी दौरान एक चोर बाइक चोरी कर भागने लगा, आसानी लोगों की मदद से चोर को दौड़कर पकड़ लिया गया, जबकि एक चोर मौके से फरार हो गया,लोगों ने चोर को पड़कर पहले जमकर पिटाई की,नगर थाने के पुलिस के हवाले कर दी। नगर थाना अध्यक्ष,मनोज कुमार ने संवाददाता को बताया कि लोगों ने एक चोर को बाइक चोरी करते रहेंगे हाथ पड़कर पुलिस को सौप है।चोर की पहचान बैरिया थाना क्षेत्र के सिसवा सरिया निवासी,सुनील कुमार के रूप में हुई है,उससे पूछताछ किया जा रहा है, उसके साथ जो युवक चोरी में शामिल था,उसका पता लगाया जा रहा है। मामले में प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेजा जाएगा।

Jr. Seraj Ahmad Quraishi
49

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap