Tranding
Mon, 07 Jul 2025 08:54 AM

इंडियन आयल के पेट्रोल पम्प पर शौचालय एवं शुद्ध पेयजल का अभाव।

चौक बाजार,महराजगंज, उत्तर प्रदेश

महराजगंज जिले के नगर पंचायत चौक निचलौल मार्ग पर स्थित इंडियन ऑयल का पेट्रोल पम्प मन मानी का शिकार हो गया है । जहाँ एक तरफ इस प्रतिष्ठान से हजारों लीटर डीज़ल पेट्रोल उपभोक्ता खरीदते हैं वही इस केंद्र पर बना शौचालय पर अक्सर ताला बंद रहता हैं।वही इस गर्मी में ठंठा पानी की व्यवस्था भी नहीं है, जिससे उपभोक्ताओं में आक्रोश है। उमेश कुमार तबारक अली शमशाद ओंकार नाथ पवन सुनील आदि लोगो ने बताया की इंडियन ऑयल के इस पेट्रोल पम्प पर हमेशा सुबिधाओं का अभाव बना रहता है । यहाँ गंदगी का अम्बार है गाड़ियों में हवा भरने का हवा मशीन महीनो से खराब है । इतना ही नहीं पम्प खुलने के समय शौचालय बनवाया गया लेकिन शौचालय में ताला बंद रहता हैं, इस संबंध में पूछने पर जिला पूर्ति अधिकारी एपी सिंह ने बताया की जांच कर कार्रवाई की जाएगी ।

India khabar
84

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap