Tranding
Mon, 07 Jul 2025 07:07 AM

नगर थाना सटे एक दुकानदार को चाकू मारकर किया घायल, स्थिति दयनीय, पटना रेफर।

शहाबुद्दीन अहमद

बेतिया,पश्चिमी चंपारण, बिहार।

चाकूमार अपराधियों का मनोबल इतना बढ़ा हुआ है कि पुलिस प्रशासन से कुछ भी डर नहीं है। घटना के संबंध में, संवाददाता को पता चला है कि नगर थाना क्षेत्र से महज कुछ मीटर की दूरी पर लिबर्टी सिनेमा,यतीमखाना रोड के बीच एक बाइक सवार दुकानदार को घात लगाए बैठे चार पांच अपराधियों ने चाकू से गोद गोद कर बुरी तरह से जख्मी कर दिया,परिजनों ने इसे इलाज के लिए आनन फानन में जीएमसीएच में भर्ती कराया,मगर घायल युवक की स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया। संवाददाता को पता चला है कि युवक बाइक से अपनी जंगी मस्जिद बेकरी की दुकान से घर लौट रहा था,तभी नगर थाना से कुछ कदम की दूरी पर स्थित लिबर्टी सिनेमा के पास पहले से घात लगाए चार् की संख्या में अपराधियों ने युवक को चाकू से गोद गोद कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया। अपराधियों ने हाथ,गर्दन पेट में चाकू मार कर युवक को गंभीर रूप से घायल कर दिया घायल युवक की पहचान,कि किशुनबाग निवासी,मोहम्मद आरिफ का 16 वर्षीय पुत्र, मोहम्मद आमिर बताया गया है।पुलिस प्रशासन का यह हाल है कि नगरथाना से सेट ही अपराधी घटना को अंजाम दे दे रहे हैं,पुलिस मुकदर्शक बना रहता है।

Karunakar Ram Tripathi
68

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap