अनियंत्रित हाईवे ने एक किशोरी सहित दो को रौंदा, दोनो की हुई मौत।
शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया,पश्चिमी चंपारण, बिहार।
थाना प्रभारी,मदन मांझी ने संवाददाता को बताया कि घटना जिले के सिरसिया, ओ ओ पी थाना क्षेत्र के कैथोलिया लोरिया मुख मार्ग स्थित, सेनवरिया गांव के पास की है। घटना के सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज मामले की जांच पड़ताल में जुड़ गई है। थानाअध्यक्ष,मदन माझी ने बताया कि मृतकों की पहचान बगहा पुलिस जिला के चौतरवा थाना क्षेत्र के पतिलार निवासी,धनु साह की लड़की, मूर्ति कुमारी,उम्र 17 वर्ष के साथ ही पूर्वी चंपारण के सुगौली थाना क्षेत्र के कैथोलिया निवासी,मोतीलाल साह के बेटे रामप्रीत शाह,उम्र 35 वर्ष के रूप में की गई है।
हाईवा के द्वारा मारा गया टक्कर इतना जोरदार था कि बाइक से टकराने के बाद हाईवा सड़क किनारे पेड़ से टकराकर रुक गया,इससे हाईवा का दाहिना चक्का टूट गया,घटना के बाद हाईवा का चालक फरार हो गया।थानाअध्यक्ष ने संवाददाता को बताया कि हाईवा के चालक और उसका ओनर का पता लगाया जा रहा है।