Tranding
Mon, 07 Jul 2025 09:25 AM

मोहर्रम को लेकर नेशनल ह्यूमन राइट्स एण्ड जस्टिस मूवमेंट के प्रदेश अध्यक्ष अशफाक मेकरानी ने समस्या निदान हेतु जारी किया संपर्क नम्बर।

गोरखपुर , नेशनल ह्यूमन राइट्स एण्ड जस्टिस मूवमेंट पूर्वी उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष अशफाक हुसैन मेकरानी ने पूर्वी उत्तर प्रदेश के सभी जिलों मे इस्लामी वर्ष नया साल की बधाई मुबारकबाद देते हुए सभी इमाम चौक के मोतवल्ली सदर से इमाम चौक पर साफ सफाई सुरक्षा ताजिया दारी जुलूस मे किसी भी तरह की समस्या उत्पन्न होने पर नेशनल ह्यूमन राइट्स एण्ड जस्टिस मूवमेंट पूर्वी उत्तर प्रदेश के सम्पर्क सूत्र 9453175360 पर कॉल हेतु नम्बर जारी किया है।

श्री मेकरानी ने बताया है की मोहर्रम मे सर्व धर्म एकता स्थापित कर अमन के साथ मोहर्रम का पर्व त्यौहार मनाएं। जहां मुस्लिम समाज के साथ साथ हिन्दू समाज के भी लोग मोहर्रम मे अपनी मान्यता के तौर पर ताजियादारी बड़े पैमाने पर करते है ऐसे मे अगर शासन प्रशासन एवं नगर निगम नगर पालिका विघुत विभाग आदि किसी विभाग से किसी तरह की समस्या उत्पन्न होती है तो नेशनल ह्यूमन राइट्स मनवाधिकार कानून के अंतर्गत आपकी पूरी मदद करेगी जिसके लिए पूर्वी उत्तर प्रदेश मे सम्पर्क सूत्र 9453175360 पर सम्पर्क कर सकते हैं सम्बंधित विभाग के अधिकारी कर्मचारी गण से जिला स्तर पर सम्पर्क कर समस्या का समाधान किया जायेगा। नेशनल ह्यूमन राइट्स एण्ड जस्टिस मूवमेंट 

सभी पूर्वी उत्तर प्रदेश के साथ साथ देश प्रदेश वासियों को इस्लामी नए वर्ष साल की बधाई मुबारकबाद देती हैं और एकता भाईचारा कायम कर मनवाधिकार कानून को मजबूत करने का काम कर रही हैं ऐसे मे सभी समाजिक नागरिक से ज्यादा से ज्यादा संख्या मे शामिल होने की अपील कर्ता हूं।

Karunakar Ram Tripathi
70

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap