मूल अति पिछड़ा समाज की हुई बैठक।
हाजीपुर (वैशाली) बिहार
शहर के देवचंद महाविद्यालय परिसर में मूल अतिपिछड़ा समाज समन्वय समिति की जिला स्तरीय बैठक अधिवक्ता महेश कुमार पंडित के नेतृत्व में हुई।बैठक की अध्यक्षता मीना शर्मा ने किया जबकि संचालन अजय कुमार मालाकर ने किया।बैठक को संबोधित करते हुए अधिवक्ता महेश कुमार पंडित ने कहा कि मूल अति पिछड़ा समाज के अधिकार व सम्मान को जागृत करने के साथ ही राजनीतिक भागीदारी दिलाने पर जोर दिया।उन्होंने कहा कि एक बात साफ है कि मूल अतिपिछड़ा समाज आर्थिक,सामाजिक,सांस्कृतिक,शैक्षणिक और राजनीतिक रूप से प्रतिनिधित्व बेहद कम है।इस दौरान संगठन का विस्तार भी किया गया।जिसने सेवानिवृत्त शिक्षक गौतम भक्ता एवं मीना शर्मा को संगठन का संरक्षक, अधिवक्ता महेश कुमार पंडित को संयोजक, अजय कुमार मालाकर को सह संयोजक, प्रकाश कुमार चंदन को जिला अध्यक्ष का कमान सौंपा गया।वहीं जिला कमिटी का भी गठन किया गया।जिसमें राजेंद्र पंडित, भीम कुमार चन्द्रवंशी, सरिता कुमारी पाल एवं विमल ठाकुर को उपाध्यक्ष,अजय कुमार पंडित को संयुक्त सचिव,विमला देवी को सहायक सचिव,अजीत कुमार चन्द्रवंशी को महासचिव,रामानन्द पंडित,महेश कुमार सुमन,सुरेंद्र ठाकुर,मुस्तफ़ा आलम एवं पूर्व सरपंच राकेश कुमार को जिला कार्यकारिणी सदस्य मनोनीत किया गया।