Tranding
Mon, 07 Jul 2025 11:19 AM

राजस्व विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की स्थिति की डीएम ने की अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक।

रिपोर्ट: विनोद विरोधी

गया, बिहार।

शहर के समाहरणालय सभाकक्ष में जिलाधिकारी डॉ० त्यागराजन एसएम ने राजस्व विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के वस्तु स्थिति के संबंध में सभी अंचल अधिकारियों, सभी भूमि सुधार उप समाहर्ता, सभी राजस्व पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। जिलाधिकारी ने सभी अंचल अधिकारियों को निर्देश दिया कि अभियान बसेरा के तहत किए जा रहे ऑनलाइन एंट्री में सभी अंचल तेजी लावे। उन्होंने कहा कि ऑनलाइन म्यूटेशन से संबंधित मामले जो सालों पुरानी म्यूटेशन वाले केस को जून अंत तक समाप्त करे।उन्होंने टेकारी एवं बोधगया अंचलाधिकारी को विशेष रूप से रुचि लेते हुए निष्पादन कराने का निर्देश दिया। उन्होंने सभी अंचलाधिकारी को निर्देश दिया कि प्रत्येक दिन संध्या में अंचल कार्यालय में बनाए गए डाटा सेंटर कक्ष में सभी राजस्व कर्मियों के साथ बैठक कर प्रतिदिन हो रहे आवेदन के निष्पादन की समीक्षा करें ताकि तेजी से जमीन से संबंधित प्राप्त आवेदनों का निपटारा हो सके। 

बैठक में जिला भू अर्जन पदाधिकारी ने बताया कि वर्तमान समय में भारतमाला तथा ऐकेआईसी परियोजना के तहत तेजी से सड़के बनाया जा रहा है। भू अर्जन संबंधित मामलों में तेजी से एलपीसी निर्गत किया जा रहा है वंशावली बनवाया जा रहा है तथा म्यूटेशन भी करवाया जा रहा है। जिलाधिकारी ने सभी अंचल अधिकारियों को निर्देश दिया कि वर्जन से संबंधित मामले में ग्रामीणों को एलपीजी निर्गत हेतु निश्चित तौर पर कैंप आयोजन करें ताकि बड़े पैमाने पर एलपीसी निर्गत करते हुए सड़क निर्माण करवाया जा सके। भारत माला परियोजना के तहत गुरुआ के सलेमपुर में 75% लोगों को भुगतान हो चुका है माफी भी हो चुकी है परंतु जो रैयत धारी जिनका पैसा मिल चुका है

Jr. Seraj Ahmad Quraishi
52

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap