लोक निर्माण विभाग परिसर में रत्न बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर का 133 वां जन्मोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया।
कानपुर नगर, उत्तर प्रदेश।
कानपुर के मकरार्बटगंज लोक निर्माण विभाग परिसर में गत वर्ष की भांति इस बर्ष भी बोधिसत्व विश्व रत्न बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर जी का 133 वां जन्मोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया । इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में इं भगवान दास अधीक्षण अभियन्ता उपस्थित रहे तथा इस मौके पर भंते अंगुलिमाल ने पंचशील का पालन करने की बात कही तथा मंच का संचालन इं कोमल सिंह ने किया और आयोजक के रुप में इं सुरजीत सिंह, इं मनीश ,चन्द्रकांत, विलाल,इं सुधीर बाबू, शिवमंगल रहे हैं इस मौके पर पीपी तिवारी,ओमेंद्र, इं जय प्रकाश, रवि प्रताप दोहरे ,अजय कुमार विजय लक्ष्मी ,बबली गौतम,तथा परिसर में रहने वाले सभी साथी उपस्थित रहे तथा इस अवसर पर भीम भोज का भी आयोजन किया गया ।