Tranding
Sat, 13 Dec 2025 11:53 PM
शिक्षा / Dec 03, 2025

एन टी चिल्ड्रेन एकेडमी में विज्ञान प्रदर्शनी का हुआ आयोजन।

सेराज अहमद कुरैशी 

गोरखपुर, उत्तर प्रदेश।

स्थानीय एन टी चिल्ड्रेन एकेडमी में स्कूली बच्चों द्वारा भव्य विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। प्रदर्शनी का उद्घाटन मुख्य अतिथि वरिष्ठ शिक्षाविद् एवं माध्यमिक शिक्षा परिषद के सदस्य एहसान अहमद ने फीता काटकर किया। 

मुख्य अतिथि एहसान अहमद ने कहा कि विज्ञान प्रदर्शनी में स्कूली बच्चों का योगदान बेहद महत्वपूर्ण होता है। ऐसे कार्यक्रम बच्चों में रचनात्मकता, वैज्ञानिक सोच, टीमवर्क और समस्या-समाधान जैसी क्षमताएँ विकसित होती हैं।

इस विज्ञान प्रदर्शनी में कक्षा 1 से 8 तक के बच्चों ने विभिन्न विषयों पर मॉडल, प्रयोग, नवाचार जैसे सौर मंडल, पानी का चक्र, ज्वालामुखी मॉडल, रोबोटिक्स मॉडल, पवन ऊर्जा/सौर ऊर्जा मॉडल, सरल व सुरक्षित प्रयोगों के माध्यम से वैज्ञानिक सिद्धांत समझाना, चुंबकीय बल के प्रयोग, एसिड–बेस का अंतर, प्रकाश का अपवर्तन, बिजली कैसे बनती है, छोटा जनरेटर मॉडल, नवाचार पेश करना। बच्चे अपनी रोजमर्रा की समस्याओं के समाधान सुझाना। जैसे पानी बचाने वाले उपकरण, स्मार्ट डस्टबिन, कम लागत वाले वैज्ञानिक उपकरण, पर्यावरण संरक्षण से जुड़े समाधान तथा सरल, सुंदर और समझने योग्य प्रदूषण के प्रकार व समाधान, मानव शरीर के कार्य, ऊर्जा संरक्षण के तरीके का पोस्टर /चार्ट बनाया तथा विभिन्न प्रकार समसामयिक विषयों पर चित्र व हस्तकला भी बनाया।

एन टी चिल्ड्रेन एकेडमी की प्रिंसिपल रेश्मा खान ने कहा कि विज्ञान प्रदर्शनी में बच्चों का योगदान न सिर्फ उनके ज्ञान को बढ़ाता है, बल्कि अनुशासन, रचनात्मकता, नेतृत्व कौशल और वैज्ञानिक दृष्टिकोण भी विकसित करता है। यह सीखने का एक आनंददायक, व्यावहारिक और प्रेरणादायक तरीका है।

विज्ञान प्रदर्शनी की संयोजक शिक्षिका उम्मे हबीबा ने कहा कि बच्चे दर्शकों को मॉडल या प्रयोग समझाकर अपनी संचार क्षमता विकसित करते हैं। उसके सिद्धांत कैसे काम करते हैं। उसका वास्तविक जीवन में उपयोग। बच्चों द्वारा समूह में मिलकर मॉडल बनाना, प्रदर्शनी की व्यवस्था में मदद, साफ-सफाई और व्यवस्था बनाए रखना। 

एन टी चिल्ड्रेन एकेडमी की वरिष्ठ शिक्षिका शाबाना मैडम ने कहा कि पर्यावरण एवं सामाजिक जागरूकता के लिए बच्चों ने विभिन्न थीम प्लास्टिक मुक्त भारत, जल संरक्षण, नवीकरणीय ऊर्जा, स्वास्थ्य और स्वच्छता का पोस्टर बनाया। 

शिक्षिका रहनुमा खानम ने कहा बच्चों द्वारा बनाए गए मॉडलों में “स्मार्ट सिटी”, “स्वचालित ट्रैफिक नियंत्रण प्रणाली”, “जल-शोधन संयंत्र”, “नवीकरणीय ऊर्जा उपकरण” और “आपदा प्रबंधन प्रणाली” विशेष आकर्षण का केंद्र है। इस प्रदर्शनी का उद्देश्य बच्चों में वैज्ञानिक सोच और नवाचार की भावना को प्रोत्साहित करना है। 

जजों ने सभी समूहों से मॉडल की कार्यप्रणाली समझी और उनकी सराहना की। श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को प्रमाणपत्र और पुरस्कार वितरित किए गए। विद्यालय प्रबंधन ने प्रदर्शनी को सफल बनाने के लिए विद्यार्थियों की मेहनत और रचनात्मकता की प्रशंसा की। 

इस अवसर पर एखलाख अहमद,वरिष्ठ आयुर्वेदिक चिकित्सक अमृतलाल सक्सेना, समाजसेवी डा. आकिब अंसारी, इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं वरिष्ठ पत्रकार सेराज अहमद कुरैशी, युवा पत्रकार सैय्यद रेहान, तफसीर ऐमन, महीमा मैडम, शबाना मैडम, रहनुमा खानम, रिजवाना, अशरफ, जायरीन, रुमाना, अभिभावकों और विद्यार्थियों की बड़ी संख्या मौजूद रही।

Jr. Seraj Ahmad Quraishi
8

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap