6 नवंबर को होने वाले चुनाव में शत प्रतिशत भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए मतदाताओं को किया गया जागरूक।
मधेपुरा, बिहार।
बिहार विधानसभा चुनाव के लिए स्वीप गतिविधि के तहत उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय तरसुवा बड़गांव, आलमनगर के पोषक क्षेत्र में बच्चों और शिक्षकों ने मतदाता जागरूकता अभियान चलाया। इस मतदाता जागरूकता अभियान में छह नवंबर को होने वाले चुनाव में अपनी शत प्रतिशत भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए प्रेरित किया गया। मतदाता जागरूकता अभियान के दौरान बच्चों ने अभिभावकों को बताया कि मतदान निश्चित रूप से जाकर करेंगे, मतदान आपका अधिकार है। आपके वोट से ही सरकार चुनी जाती है।वही बच्चों ने पोषक क्षेत्र के विभिन्न चौक चौराहा पर मतदाता जागरूकता रैली निकाला जिसमें विभिन्न नारे लगाकर लोगों को जागरूक किया गया। वोट है हमारा अधिकार, करो ना इसे बेकार, हम युग के निर्माता हैं, हम मलिक मतदाता है, बूढ़े हो या जवान सभी करें पहले मतदान जैसे नारे बच्चों ने लगाया। इस अभियान में विद्यालय के छात्र-छात्राओं समेत विद्यालय के प्रधानाध्यापक शुभेंद्रु कुमार सिंह, पवन कुमार, सज्जन कुमार, संजीव कुमार, दिलीप, अभिरंजन, अमित जी, ममता भारती, सुभाष सर प्रीतम सर आदि ने भी भाग लिया।