Tranding
Sun, 06 Jul 2025 11:30 PM

मोहम्मद राजा का सड़क हादसे में दर्दनाक मौत,मातमी हुआ चकदीवान गांव..

रिपोर्ट मोहम्मद आसिफ अता

हाजीपुर/जन्दाहा(वैशाली) सड़क दुर्घटना में नौजवान मोहम्मद राजा की दर्दनाक मौत हो गई।इस घटना के बाद से चकदीवान गांव में मातमी माहौल कायम है।जो भी सुना वह स्तब्ध रह गया।पल भर में जिंदगी से जंग हार गया मोहम्मद राजा।वैशाली जिले के जन्दाहा के चकदीवान गांव बाशिंदा मोहम्मद जाकिर का नौजवान बेटा मोहम्मद राजा अपनी मोटरसाइकिल से जन्दाहा बाजार किसी काम से जा रहा था कि जन्दाहा - समस्तीपुर एन एच 322 पर अरनियां गांव स्थित राधा कृष्ण मंदिर के समीप तेज रफ्तार मोटरसाइकिल सवार ने धक्का मार दिया।धक्का लगते ही राजा उसी जगह गिर पड़ा।स्थानीय लोगों ने नजदीक के निजी अस्पताल में भर्ती करा इलाज कराया।जहां के डॉक्टर ने हालत गंभीर देख पटना ले जाने को कहा।राजा के घर वाले जरा भी देर न की और पटना ले कर चल दिए।इन सबको क्या पता था कि जिसे लेकर जा रहे हैं वह रास्ते में ही साथ छोड़ देगा।यह खबर जैसे ही चकदीवान गांव में पहुंची कि राजा की मौत हो गई।बस क्या था पूरा चकदीवान गांव चीख पुकार से दहल उठा।हर एक की आंखे बरबस नम हो गई।सभी एक दूसरे को सब्र करने की बात कर रहे थे।राजा के आखरी दीदार को घर पर मेले जैसा नजारा था।हर कोई यह कह रहा था कि यह क्या हो गया?बहुत बड़ा अनर्थ हो गया।राजा का स्वभाव ऐसा था कि पूरा गांव वाले के दिल में बसा था और सबके दिलों पर राज करने वाला सचमुच का राजा था।जो अब सबको छोड़कर अपने सच्चे राजा की दरबार में इस माहे रमज़ान में हाजिर हो गया।राजा की मौत से बीवी और मां,भाई,बहन सभी का रो रो कर बुरा हाल है।अल्लाह मोहम्मद राजा की मगफिरत करे आमीन।

Karunakar Ram Tripathi
48

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap