Tranding
Sat, 13 Dec 2025 11:52 PM

ट्रक और बोलेरो की आमने-सामने की टक्कर में दो लोगों की मौत, चारअन्य लोग हुए जख्मी

शहाबुद्दीन अहमद

बेतिया, बिहार

बगहा बेतिया NH727 पर बाइक और ट्रक की जबरदस्त आमने-सामने की टक्कर में दो लोगों की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई,जबकि चारअन्य लोग बुरी तरह जख्मी बताए गए हैं।घटना के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई,वहीं घटना की जानकारी मिलने पर स्थानीय पुलिस ने शवों को अपने कब्जे में लेकरआगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। घटना सुबह बड़गांव पुल के समीप एक ट्रक और बोलेरो कीआमने-सामने टक्कर हो गई,टक्कर में बोलेरो में सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई,जबकि चार अन्य जख्मी हो गए।हादसा इतना जबरदस्त थी कि बोलेरो की परखच्चे उड़ गए,वहीं ट्रक बगल में गड्ढे में पलट गया। प्रत्यक्षदर्शियों ने संवाददाता को बताया कि बोलेरो बेतिया की तरफ जा रहा था,तभी सामने सेआ रहे ट्रक ने बोलोरो में जोरदार टक्कर मार दी।टक्कर की आवाज सुनकर आसपास के लोग दौड़कर पहुंचे, पुलिस को सूचना दी। घटनास्थल पर पुलिस पहुंचकर घायलों को निकाल करअस्पताल इलाज के लिए भेज दिया। संवाददाता को पता चला है कि दो घायलों की स्थिति भी चिंतकजनक बनी हुई है,जबकि दोअन्य की स्थिति सामान्य है,जबकि दो लोगों के मौके पर ही मौत हो गई।इस दौरान मौके पर सड़क जाम हो गई,बाद में पुलिस ने दूरघटनाग्रस्त वाहन को जेसीबी के माध्यम से सड़क से हटा कर जाम खत्म करवाया।

Karunakar Ram Tripathi
49

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap