पत्नी से पैसों के लेनदेन के विवाद में सफाईकर्मी पति ने की फांसी लगा आत्महत्या
शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया, बिहार
नौतन थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर गांव में पत्नी से पैसों के लेनदेन के विवाद में सफाई कर्मी पति ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना के बारे में संवाददाता को पता चला है कि पत्नी से उसका पति शराब पीने के लिए पैसा मांग रहा था,पत्नी ने जब मना किया तो उसे पीटना शुरू कर दिया,खुद को बचाने के लिए पत्नी घर के पीछे में जाकर छिप गई।इसीबीच पति ने फंदा बनाकर,लटककरअपनी आत्महत्या कर लिया।
मृतक की पहचान गंगा राम के छोटे बेटे,गणेश राम,उम्र 35 वर्ष के रूप में की गई है। ग्रामीण ने संवाददाता को बताया कि गणेश राम की पत्नी बिंदु देवी ने बताया कि उनके खाते में मुख्यमंत्री महिला समूह से कुछ राशि आई थी,जिसे निकालने के लिए पति लगातार दबाव बना रहा था।इसी बात पर दोनों के बीच कहासुनी बढ़ गई। विवाद बढ़ने पर गणेश ने पहले पत्नी से मारपीट की इसके बाद जब पत्नी घर छोड़कर खेत की ओर चली गई,तब गणेश राम ने फंदे से रस्सी लगाकर आत्महत्या कर ली।घटना की सूचना मिलते ही नौतन थानाअध्यक्ष,प्रमोद पासवान दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। घटना स्थल का निरीक्षण करते हुए परिजनों का बयान दर्ज किया शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेजअस्पताल बेतिया भेज दिया।मृतक गणेश राम पंचायत में स्वच्छतागृह के रूप में कार्य था,रोजाना गांव से कचरा उठाने का काम करता था। उसकी शादी लगभग 10 साल पहले हुई थी,उसके दो बच्चे हैं एक बेटा और एक बेटी। ग्रामीणों ने संवाददाता को बताया कि गणेशाराम शांत स्वभाव का और मेहनती व्यक्ति था,लेकिन पिछले कुछ महीनो सेआर्थिक तंगी के कारण परेशान चल रहा था। पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्टआने के बाद ही मामले कीआगे की कार्रवाई तय की जाएगी।