Tranding
Sun, 14 Dec 2025 07:48 AM

कलाकुन्ज’ के सौजन्य से ब्रज की होरी महोत्सव’ सांस्कृतिक कार्यक्रम के आयोजन।

हफ़ीज अहमद खान

कानपुर नगर उत्तर प्रदेश।

महाविद्यालय बंशी कालेज आफ एजूकेशन बिठूर कानपुर नगर एवं कलाकुन्ज के संयुक्त तत्वाधान में ‘ब्रज की होरी महोत्सव’ सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन सम्पन्न हुआ जिसका शुभारम्भ साक्षी चावला द्वारा गणेश वन्दना के मोहक भजन तथा राजकुमार त्रिपाठी द्वारा तबला वादन ईश्वर वन्दना के मनमोहक भजन से हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बलविन्दर सिंह उर्फ बल्लुपाजी (पूर्व पी0सी0एस0 तथा प्रो0 इन्दु मोहन रोहतगी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में शास्त्रीय उप शास्त्रीय संगीत के अन्तर्गत सामूहिक एवं एकल नृत्य गायन वादन एवं अन्य कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जिसमें प्रतिभागियों ने उत्साहवर्धक प्रतिभागिता की कार्यक्रम की संस्थापिका डा0 राखी बाजपेई महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो0 मीता जमाल ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। संयोगिका डा0 विजय लक्ष्मी मिश्रा उपस्थित रही। कार्यक्रम की निर्देशक डा0 सिन्दुजा मिश्रा कलाकुन्ज डायरेक्टर साउथ जोन अतिथि के रूप में कार्यक्रम में उपस्थित रही। कार्यक्रम का संचालन खुशबू दुबे द्वारा किया गया। महाविद्यालय के सचिव शिखर बाजपेई एवं अध्यक्ष परिमल बाजपेई ने कार्यक्रम की सफलता हेतु उपस्थित होकर अपने आर्शीवचन प्रस्तुत किये।

Jr. Seraj Ahmad Quraishi
77

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap