14 वर्षीय नाबालिक से दुष्कर्म मामले में एक हुआ गिरफ्तार।
मुख्यआआरोपी सहित 6 की तलाश जारी।
शहाबुद्दीन अहमद/
बेतिया, बिहार।
मझौलिया थाना क्षेत्र के एक14 वर्षीय नाबालिक के साथ दुष्कर्म करने का मामला सामनेआया है।पीड़िता की मां की शिकायत पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया है जबकि मुख्यआरोपी ग्रहण मुखिया सहित 6अन्य लोगअभी भी फरार बताए गए हैं।थानाअध्यक्ष,अवनीश कुमार ने संवाददाता को बताया कि पीड़िता की मां केआवेदन,मुख्यआरोपी, ग्रहण मुखिया,उम्र 45 समेत कुल 7 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई। प्राथमिकी केअनुसार रात करीब 9:30 बजे आरोपी ग्रहण मुखिया ने नाबालिक को जबरदस्ती घर के पीछे ले जाकर दुष्कर्म किया,जब पीड़ित की मां को घटना की जानकारी हुई और उन्होंने आरोपी से पूछताछ करने उसके घर गई तोआरोपी के परिजनों ने उनके साथ मारपीट की।थानाअध्यक्ष ने
संवाददाता को बताया कि एक व्यक्ति पर दुष्कर्मऔर बाकी 6 लोगों को मारपीट करने,गाली देने काआरोप है। पुलिस में मुख्यआरोपी,ग्रहण मुखिया के पिता,रामदेव मुखिया को मारपीट केआरोप में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।घटना के मुख्य आरोपीऔरअन्यआरोपियों के गिरफ्तारी के विपरीत विभिन्न स्थानों पर लगातार छपरीमारी कर रही है।पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए भेजा गया है,और रिपोर्ट का इंतजार है।पुलिस ने कहा है कि जांच में मिलने वाले साक्षय के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।घटना के बाद से गांव में तनाव का माहौल है जिससे पुलिस नेअपनी गसती बढ़ा दी है।ग्रामीणआरोपियों की जल्द गिरफ्तार करने की मांग कर रहे हैं।