Tranding
Sat, 19 Apr 2025 10:38 PM

डाक्टर लक्ष्मण यादव को बहाल किया जाने की मांग।

हफ़ीज अहमद खान

कानपुर नगर, उत्तर प्रदेश।

भारतीय दलित पैंथर के बैनर तले डॉoजाकिर हुसैन कॉलेज डीoयूoसे डॉक्टर लक्ष्मण यादव को निष्कासित किए जाने के संबंध में राष्ट्रपति प्रधानमंत्री और राज्यपाल व मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपा और डाक्टर लक्ष्मण यादव को बहाल किया जाने की मांग की। ज्ञापन दे रहे पैंथर धनीराम बौद्ध( प्रदेश अध्यक्ष भारतीय दलित पैंथर उ प्र) का कहना है कि प्रोफेसर डॉक्टर लक्ष्मण यादव जी 14 वर्षों से दिल्ली विश्वविद्यालय के डॉ जाकिर हुसैन कॉलेज में अपनी सेवाएं दे रहे थे जिस प्रकार से साक्षात्कार की आड़ में डॉ लक्ष्मण यादव जी को निष्कासित किया है वह दुर्भाग्यपूर्ण हैं। पैंथर धनीराव बौद्ध ने कहा कि देश के अंदर प्रतिभाओं का अनादर किया जा रहा है और कम पढ़े लिखे या जूनियर तबके के लोगों को बढ़ावा दिया जा रहा है जिसकी वजह से आज देश के अंदर अशिक्षा की भावना उत्पन्न हो रही है । हर तरफ केवल पैसे व ताकत का बोलबाला है। पैंथर ने कहा कि अगर शासन ने लक्ष्मण यादव का निष्कासन वापस नहीं किया तो सभी अंबेडकरवादी और दलित पैंथर के लोग सड़कों पर उतरकर जन आंदोलन करने को बाध्य होंगे ।ज्ञापन देने में प्रमुख रूप से आरके सिंह यादव एडवोकेट, सागर यादव एडवोकेट, नवीन गौतम एडवोकेट, मधु यादव एडवोकेट, रामशरण सिंह एडवोकेट, राजेश गौतम अध्यापक, श्रीकांत एडवोकेट, विनोद पाल एडवोकेट, कमल कुमार एडवोकेट, रविंद्र कुमार एडवोकेट, विनीत कुमार ,मोहम्मद रिजवान, राकेश राव, महेश पाल ,विजय कुमार एडवोकेट, नरेंद्र यादव एडवोकेट, राजेश सोनकर एडवोकेट, वैभव चौधरी एडवोकेट सहित सैकड़ो अधिवक्ता गढ़ व समाजसेवी लोग उपस्थित रहे ।

Jr. Seraj Ahmad Quraishi
35

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap