5 सूत्री मांगों को लेकर राष्ट्रीय लोक दल ने ज्ञापन सौंपा।
हफ़ीज अहमद खान
कानपुर देहात, उत्तर प्रदेश।
राष्ट्रीय लोक दल कानपुर देहात जिला अध्यक्ष कुमार तिवारी के नेतृत्व में 5 सूत्री मांगों को लेकर ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा राजकुमार तिवारी ने कहा कि मैथा तहसील के अन्तर्गत ग्राम सभा हथिका से ग्राम गहलो तक लगभग आठ किमी सड़क मार्ग से प्राइवेट बसे तथा अन्य बड़े छोटे वाहनों का संचालन होता है। प्रतिदिन हजारों की संख्या में राहगीरों का आवागमन होता है। सड़क मार्ग पर छायादार वृक्ष न होने के कारण यात्रीजनों को गर्मी के सीजन में भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। वर्तमान समय में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलाये जा रहे वृक्षारोपण अभियान के अन्तर्गत ग्राम समा इथिका से ग्राम सभा गहलो तक लगभग आठ किमी0 सड़क मार्ग की चौड़ाई सीमा के दोनो
किनारो पर छायादार / फलदार देशी वृक्ष लगाये जायें। ग्राम सभा हथिका से महलों सड़क मार्ग के के मध्य आने वाले सभी गायों की आबादी में सड़क के किनारे तक ग्राम समाज की भूमि पर अनाधिकृत कब्जा करके सड़कमार्ग की चौड़ाई सीमा की प्रभावित किया है। जिससे आये दिन दुर्घटनाओं का खतरा बना रहता है जिसे तत्काल प्रभाव से सम्बन्धित विभाग को आदेशित कर सड़क मार्ग की चौड़ाई सीना से अतिक्रमण कब्जा हटवाकर दोनों किनारों पर वृक्षारोपण किया जाये जिससे भविष्य में कोई भी व्यक्ति अतिक्रमण अथवा कब्जा न कर सके। यह कि ग्राम सभा तांतमऊ स्थित,रामजानकी मन्दिर से जुड़ा हुआ पुराने तालाब के किनारों पर फलदार देशी
लगाये जाये साथ ही तालाब के किनारे खाली पड़ी ग्राम समाज की समतल भूमि में कठैल फूल के पौधे तथा बेल वृक्षों को लगवाया जाये जिससे मन्दिर में पूजा के फूल, बेलपत्र उपलब्ध हो सके। ग्राम सभा तातमक तथा औगी में उत्तर प्रदेश सरकारी की शुद्ध पेयजल योजना के अन्तर्गत सड़कमार्ग के किनारे सरकारी सार्वजनिक इंडिया मार्का हैण्डपम्प लगाये जाये जिससे सडकमार्ग से आने-जाने वाले यात्रीजनों को पीने हेतु पानी उपलब्ध हो सके। ज्ञापन के दौरान जिला अध्यक्ष राज कुमार तिवारी, कानपुर नगर अध्यक्ष मोहम्मद उस्मान, अगम कुमार अवस्थी इंद्रपाल सिंह और मोहम्मद यूसुफ खान, राजा सिंह चंदेल डॉक्टर महेंद्र यादव एडवोकेट रामपाल सिंह मोहम्मद इकराम अली इत्यादि लोग मौजूद रहे!