हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा ईदुल अजहा का त्यौहार...
राजधानी में विभिन्न स्थानों पर तीन दिन तक चलेगा व्यक्तिगत एवं सामूहिक कुर्बानी का सिलसिला
जयपुर। ईदुल अजहा के मौके पर प्रदेश भर में कुर्बानी का सिलसिला सोमवार से शुरू होगा। इस कड़ी में शहर जयपुर में भी विभिन्न स्थानों पर 3 दिन तक कुर्बानी का सिलसिला चलेगा। लोग अपनी श्रद्धा अनुसार व्यक्तिगत एवं सामूहिक रूप से कुर्बानी के वाजिब अरकान में शामिल होंगे।
इस दौरान विभिन्न संगठनों की ओर से सामूहिक कुर्बानी का आयोजन किया जाएगा। वही लोग व्यक्तिगत रूप से भी कुर्बानी का सिलसिला 3 दिन तक जारी रखेंगे। इसी कड़ी में राजस्थान की सबसे बड़ी कुर्बानी पिछले 17 साल से मरकज़ आलमी तहरीक सुन्नी दावते इस्लामी व दारुल उलूम नूरी सुन्नी सेन्टर जयपुर के तत्वाधान में की जाएगी। हर साल की तरह इस साल भी इज्तेमाई कुर्बानी का आयोजन किया जाएगा।
इस्लामिक स्कॉलर मौलाना सैयद मोहम्मद कादरी ने समाज के लोगों से अपील करते हुए कहा कि ज़्यादा से ज़्यादा इस हिस्से वाली अर्थात सामूहिक कुर्बानी मे हिस्सा लेकर दीनी इदारो को मज़बूत बनाए और अपना वाजिब कम खर्च मे अदा करे।