पुलिस अधीक्षक द्वारा बलिया जनपद में चार निरीक्षकों का स्थानांतरण..
महिला थाने में कल्पना मिश्रा को थानाध्यक्ष के रूप में नयी जिम्मेदारी
रिपोर्ट - धनंजय शर्मा
बलिया। पुलिस अधीक्षक बलिया देव रंजन वर्मा ने चार निरीक्षकों सहित एक महिला उपनिरीक्षक को प्रोन्नति देते हुए तात्कालिक प्रभाव से जनहित/ प्रशासनिक हित में नए प्रभार देकर संबंधित थानों में तत्काल कार्यभार ग्रहण करने का आदेश दिया।
शनिवार को पुलिस अधीक्षक देवरंजन वर्मा द्वारा प्रशासनिक एवं जनहित में चार निरीक्षकों एवं एक उप निरीक्षक को प्रोन्नति देते हुए नयी जिम्मेदारी दी है।
अपराध निरीक्षक फ़ेफना हरिशंकर सिंह को प्रभारी निरीक्षक नगरा बनाया गया है। वहीं अपराध निरीक्षक सहतवार संजय सिंह को प्रभारी निरीक्षक बांसडीह, संतोष यादव को अपराध शाखा से प्रभारी निरीक्षक "एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट", अशोक कुमार को पुलिस लाइन से प्रभारी निरीक्षक हल्दी, व पुलिस लाइन में तैनात महिला उप निरीक्षक कल्पना मिश्रा को प्रोन्नति देते हुए थानाध्यक्ष महिला थाना की नयी जिम्मेदारी दी गई है।पुलिस अधीक्षक द्वारा संबंधित को तत्काल प्रभाव से अपनी जिम्मेदारी ग्रहण करने का आदेश दिया गया है।