पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर कार पलटने से प्रतिष्ठित टायर व्यवसाई की पत्नी की हुई मौत, नगर में शोक की लहर।
धनंजय शर्मा
बेल्थरारोड, बलिया, उत्तर प्रदेश
बेल्थरा रोड के उभांव थाना अंतर्गत वार्ड नंबर 6 निवासी प्रतिष्ठित टायर व्यवसाई अशोक सिंह की पत्नी उर्मिला सिंह (60 वर्ष) की सड़क हादसे में मौत हो गई। यह घटना पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर कार के डिवाइडर से टकराकर पलटने से हुई। वे अपनी छोटी बेटी से मिलने निजी साधन से लखनऊ जा रही थीं। गाड़ी उनके पुत्र मानवेंद्र कुमार सिंह (33) चला रहे थे। परिजनों द्वारा पता चला कि गुरुवार को 3:00 बजे इस दु:खद घटना की सूचना हम लोगों को मिली।अपने निजी वाहन से उर्मिला सिंह (60) व उनका पुत्र मानवेंद्र सिंह (33) सहित चार लोग लखनऊ जा रहे थे, यह घटना गुरुवार को दोपहर करीब 2:30 बजे पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के पोल संख्या 204 के समीप घटित हुई। बारिश के बीच एक्सप्रेसवे पर कार असंतुलित होकर पलट गई। जिसमें तीन लोगों को मामूली चोटें आई, जबकि मानवेंद्र सिंह की माता जी उर्मिला सिंह (60) की मौके पर ही मौत हो गई। इस अत्यंत दु:खद घटना के बाद नगर में शोक की लहर दौड़ गई। सूचना मिलते ही लोगों को भीड़ उनके दरवाजे पर सांत्वना देने हेतु इकठ्ठा होने लगी।परिवार का रो रो कर बुरा हाल है। मृतका का शव पोस्टमार्टम के बाद उनके पैतृक आवास वार्ड न06 पर रात्रि लगभग दो बजे पहुंचा। बारिश के बावजूद भी उनके शव यात्रा में पूर्व चेयरमैन दिनेश गुप्ता,व्यापार मंडल के प्रशांत कुमार उर्फ मंटू, विनोद कुमार जायसवाल उर्फ पप्पू, राजेश मिश्रा,राम मनोहर गांधी,विश्राम सिंह,दिनेश सिंह,बबलू वर्मा ग्रीनप्लाई,नागेंद्र कुमार सिंह,विजय चौरसिया,पवन मित्तल उर्फ मोनू, कतवारू मौर्य मौर्या कम्प्यूटर,सहित सैकड़ों की संख्या में लोग शामिल रहे। अंतिम संस्कार आज शुक्रवार दोपहर बाद तुर्तीपर पुल घाट पर कर दिया गया।