पति ने अपने पत्नी और ससुर पर लगाया धोखाधड़ी का इल्जाम,प्राथमिकी दर्ज।
शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया, बिहार।
साठी थानाक्षेत्रअंतर्गत कटहरी गांव निवासी,संजय साह ने कोट परिवाद दायर कर साठी थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है,जिसमें अपनी पत्नी सीता देवी, ससुर कन्हैया शाह पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया है। प्राथमिकी में उसने बताया है कि उसका ससुर घर आकर अपनी बेटी की विदाई करा कर ले गए,साथ में घर में रखा ₹1 लाख 80 हजार नगद एवं तीन लाख का आभूषण लेकर चलते बने। प्राथमिकी में संजय शाह ने बताया है कि उसके ससुराल के लोग उसकी पत्नी की दूसरी शादी कराने की धमकी भी दे रहे हैं।