Tranding
Sun, 06 Jul 2025 10:16 PM

1200 करोड़ रुपये से 3 लाख लोगों के खाते में आवास योजना की प्रथम किस्त की राशि खाते में आएगी

शहाबुद्दीन अहमद

बेतिया, बिहार

ग्रामीण विकास विभाग के अंतर्गत, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के लाभुकों को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 1200 करोड़ रुपए की प्रथम किस्त स्थानांतरित करेंगे। मुख्यमंत्रीआवास के संकल्प मेंआयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री 3 लाख परिवारों को आवास की स्वीकृति भी प्रदान करेंगे,साथ ही तीन लाख लाभुकों को प्रथम किस्त की राशि भी देंगे।इस योजना से संबंधित मुख्यमंत्री सचिवालय में कार्यक्रमआयोजित की गई है,जिसमें बिहार सरकार के दोनों उपमुख्यमंत्री, सम्राट चौधरी,विजय कुमार सिन्हा के साथ विभागीय मंत्री,श्रवण कुमार मौजूद रहेंगे।प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत लाभुकों को 1लाख 20 हजार रुपए की राशि दी जाती है।साथ ही शौचालय निर्माण के लिए ₹12 हजार अलग से दी जाती है। बिहार में अब तक 36 लाख पक्के मकान बने हैं, 11 लाख सेअधिक लाभुकों को और पक्के मकान दिए जाने हैं। केंद्र सरकार ने वित्तीय वर्ष में 2.43 लाख आवास की स्वीकृति पहले ही दे दी है,साथ ही 5.5 लाख औरआवास की स्वीकृति भी केंद्र की तरफ से मिली है।

Karunakar Ram Tripathi
51

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap