लड़के की शादी का झांसा देकर लड़की के मां का यूपी के एक व्यक्ति ने किया अपहरण
शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया, बिहार
यूपी के एक व्यक्ति नेअपने बेटे का शादी,नवतन की एक मां की लड़की से करने का झांसा देकर लड़की की मां का अपहरण कर लिया है।अपहृत मां के पुत्र ने नवतन थाने में अपहरण का प्राथमिकी दर्ज कराई है। सदर sdpo2 रजनीश कांत प्रियदर्शी ने अपहृत मां के पुत्र केआवेदन पर प्राथमिक दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है। उन्होंने संवाददाता को बताया कि महिला के पुत्र की शिकायत पर उत्तर प्रदेश के देवरिया जिला के बिंदवालिया निवासी,राजन मिश्रा के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।नौतन थाना की पुलिस मामले की जांच कर रही है। प्राथमिकी में महिला के पुत्र ने बताया के 2 साल पहले उसकी मां एक शादी समारोह में गई थी,वहां उस यूपी के राजन मिश्रा नामक एक व्यक्ति मिला,उसने उसकी मां से कहा कि वह अपने बेटा की शादी उसकी पुत्री से कराएगा। इस बहाने उसने उसकी मां का मोबाइल नंबर ले लिया। एक दो बार फोन से बात करने के बाद उसने शादी की बात करने के बाद उसकी मां को उत्तर प्रदेश बुलाया। महिला के पुत्र ने बताया है कि मेरी मां छोटे भाई के साथ नवतन बाजार में पैन कार्ड बनवाने गई थी,जहां से राजन मिश्रा ने शादी की नीयत से जबरन उसकी मां का अपहरण कर लिया है।