बाजार से घर लौट रहे एक वृद्ध व्यक्ति को बाइक चालक ने मारी ठोकर, घटनास्थल पर हुई मौत।
शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया,पश्चिमी चंपारण, बिहार।
एक तेज रफ्तार बाइक चालक नेअनियंत्रित होकर एक वृद्ध व्यक्ति को जबरदस्त ठोकर मारी,जिससे उस वृद्ध की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई। घटना के बारे में संवाददाता को पता चला है कि लौरिया थाना क्षेत्र के बनकटवा गांव में यह घटना घटी है।घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस शव कोअपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल बेतिया भेज पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुड़ गई है। मृतक की पहचान,लोरिया के बनकटवा गांव निवासी, स्वर्गीय जोधन महतो के बेटे सुरेश महतो,उम्र 60 वर्ष के रूप में की गई है।
थाना अध्यक्ष संतोष कुमार शर्मा ने संवाददाता को बताया कि घटना की सूचना पर पहुंचे पुलिस वालों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करने के बाद परिजनों को हवाले कर दिया है
घटनास्थल से बाइक को जप्त कर लिया गया है।मामले में मृतक के परिजनो के द्वारा आवेदन मिलने पर प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। मृतक के परिजनों में रो रो कर बुरा हाल है। मृतक सुरेश महतो को चार बेटा और दो बेटी है,जिसमे तीन बेटेऔर एक बेटी का शादी हो गई है।