Tranding
Mon, 07 Jul 2025 11:59 AM

एनडीए समर्थित जदयू प्रत्याशी, सुनील कुमार ने 1- बाल्मीकिनगर संसदीय क्षेत्र से अपना नामांकन पर्चा भरा।

शहाबुद्दीन अहमद

बेतिया,पश्चिमी चंपारण, बिहार।

एनडीए समर्थित,जदयू प्रत्याशी,सुनील कुमार ने एक 1बाल्मीकिनगर संसदीय क्षेत्र सेआज जिला समाहरणालय में पदाधिकारी के समक्षअपना नामांकन पर्चा दाखिल किया, इसके बाद नामांकन- सह- जनआशीर्वाद सभा को संबोधित किया,इस दौरान उनके साथ एनडीए के तमाम दिग्गज नेता भी मंच पर मौजूद थे,जिनमें बिहार सरकार के दोनों उपमुख्यमंत्री,सम्राट चौधरी,विजय सिंह,पूर्व मुख्यमंत्री जीतराम मांझी, ग्रामीण विकास मंत्री,श्रवण कुमार, मंत्री,रेणु देवी,संजय जयसवाल, सतीश चंद्र दुबे इत्यादि जदयू एवं भाजपा के कार्यकर्ता भारी संख्या में उपस्थित थे। सुनील कुमार लकड़ियागंज के अपनेआवास से सैकड़ो समर्थकों और कार्यकर्ताओं के साथ लोरिया,शनिचरी होते हुए समाहरणालय पहुंचे,इसके बाद मनूवापुल स्टेट गोविंद राजगढ़िया के बगीचे में जन आशीर्वाद सभा का आयोजन किया,इनकी इस यात्रा में हजारों समर्थकों,कार्यकर्ताओं के गगनचुंबी नारों से जय जयकार करते रहे।

Karunakar Ram Tripathi
60

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap