जिला में गणतंत्र दिवस पर झंडारोहण समारोह का समय सारणी हुआ निर्धारित:-डीएम
शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया,पश्चिमी चंपारण, बिहार।
जिला प्रशासन के द्वारा इस वर्ष 26 जनवरी 2024 को गणतंत्र दिवस केअवसर पर विभिन्न सरकारी कार्यालय में, विभिन्न समय में झंडातोलन का कार्यक्रम काआयोजन होगा।सबसे पहले जिला में बेतिया के महाराजा स्टेडियम प्रांगण में,ललित कुमार यादव मंत्री लोक स्वास्थ्यअभियंत्रण व राजस्व भूमि सुधार विभाग बिहार,सह जिला प्रभारी मंत्री,पश्चिम चंपारण द्वारा प्रातः 9:00 बजे झंडूतोलन का कार्यक्रम किया जाएगा। इसअवसर पर सभी पदाधिकारीयों,नागरिकों की भागीदारी सुनिश्चित करने का जिला प्रशासन के द्वाराआह्वान किया गया है।इसी क्रम में निम्न स्थानों पर,निम्न समय पर,झंडोतोलन का कार्यक्रम होगा,जो निम्न है।
10:30 बजे पूर्वाह्न समाहरणालय के प्रांगण मे, 10.35 बजे पूर्वाह्न विकास भवन परिसर,10:40 बजे पूर्वाह्न पुलिसअधीक्षक के कार्यालय परिसर,10.45 बजे पूर्वाह्न जिला परिषद कार्यालय 10.50 बजे पूर्वाह्नअनुमंडल कार्यालय बेतिया सदर परिसर, 11:00 बजे पूर्वाह्न गृह रक्षा वाहिनी कार्यालय परिसर, 11:10 बजे पूर्वाह्न पुलिस केंद्र बेतिया, 11.40 बजे पूर्वाह्न महादलित टोला बेतिया में ध्वजारोहन का कार्यक्रम किया जाएगा।