कुव्यवस्थाओं के बीच अनुमंडलीय अस्पताल शेरघाटी में हुआ दिव्यांगता शिविर का आयोजन।
पूर्ण जानकारी के अभाव में बैरंग लौटना पड़ा लाचारों को
रिपोर्ट:विनोद विरोधी
गया, बिहार।
जिले के शेरघाटी अनुमंडल मुख्यालय स्थित अनुमंडलीय अस्पताल में आज भारी कुव्यवस्थाओं के बीच दिव्यांग शिविर का आयोजन किया गया। महज एक दिन के पूर्व सूचना पर सैकड़ो की संख्या में दिव्यांग शेरघाटी पहुंचे लेकिन 12बजे तक कोई चिकित्सक नहीं मौजूद दिखे। दिव्यांगजनों को किस प्रकार जांच पड़ताल की जाएगी और क्या-क्या दस्तावेज देने होंगे उन्हें ऑनलाइन करना होगा या ऑफलाइन यह बात को कोई जानकारी नहीं दे पा रहे थे। करीब 12:30 बजे चिकित्सकों की एक टीम पहुंची जिसमें दो चिकित्सक मौजूद थे। वे सिर्फ पैर व मानसिक विकलांगता से जुड़े मामलों को देख रहे थे ।लाचार व बेवस लोगों की काफी भीड़ थी ।उन्हें व्यवस्थित करने वाला कोई नहीं था। न हीं उन्हें कोई सही मार्गदर्शन करने वाला था ।जिससे अस्पताल परिसर में अफरातफरी मचा रहा ।शाम होते ही ठंडक बढ़ने लगी और लोग निराश होकर दर्जनों लोग वापस चले गए ।बता दें कि दिव्यांगता शिविर की सूचना महज एक दिन पूर्व जारी की गई थी तथा उन्हें जरूरी कागजात की कोई जानकारी भी नहीं दी गई थी ।वहीं नेत्र व अन्य दिव्यांगता से जुड़े कई लाचारों को वापस लौटना पड़ा ।यहां पहुंचे दिव्यांगजनों का कहना है कि इसके बारे में स्वास्थ्य विभाग अपने अधीनस्थ कर्मचारियों को समुचित जानकारी देनी चाहिए थी ताकि लाचार व वेवश लोगों को अनावश्यक परेशानी नहीं झेलनी पड़ती। लोगों की यह भी शिकायत थी कि सरकार महज कोरम पूरा करने के लिए ऐसे दिखावा करती हैं।