चेहल्लुम के मौके पर इमामबाड़ा मुतवल्लियान कमेटी के ने किया सेमिनार का आयोजन।
धुरियापार से आए मुतवल्लियों को किया गया सम्मानित।
भारत समाचार न्यूज एजेंसी
सेराज अहमद कुरैशी
गोरखपुर, उत्तर प्रदेश।
इमामबाड़ा मुतवल्लियान कमेटी इमामबाड़ा स्टेट के सज्जादानशीन सैय्यद अदनान फर्रूख शाह मियां साहब के निर्देश पर चेहल्लुम के मौके पर जफर कॉलोनी में एक सेमिनार का आयोजन किया गया। जिसका विषय था "सबके हैं हुसैन"
जिसके मुख्य अतिथि कारी जमील अहमद मिस्बाही व विशिष्ट अतिथि मौलाना तामीर अहमद अजीजी थे कार्यक्रम की अध्यक्षता कमेटी के जिला अध्यक्ष सैयद इरशाद अहमद ने किया संचालन कमेटी के महासचिव हाजी सोहराब खान ने किया
सेमिनार का आगाज मौलाना तामीर अहमद अजीजी के तिलावत कलाम पाक से हुआ सेमिनार की अध्यक्षता करते हुए जिला अध्यक्ष सैयद इरशाद अहमद है ने कहा हजरत इमाम हुसैन की शहादत सिर्फ इस्लाम के लिए नहीं हर वर्ग के लिए थी हजरत इमाम हुसैन व उनके साथियों ने जो अजीम कुर्बानी अपनी कौम के लिए दिया जो पूरी दुनिया में एक मिसाल है अपना सर कटा कर इस्लामी वसूलों को जिंदा रखा आपकी वजह से हिंदुस्तान ही नहीं पूरी दुनिया में इस्लाम जिंदा है मुतवल्ली सम्मान समारोह में इमामबाड़ा स्टेट में जो नहीं आ सके उन्हें चेहल्लुम के अवसर पर उनको सम्मानित किया जाएगा जो आज चेहल्लुम के मौके पर धुरिया पर से आए मुतवल्लीयो को सम्मानित किया जा रहा है मुख्य अतिथि कारी जमील अहमद मिस्बाही ने सेमिनार को संबोधित करते हुए कहा कमेटी हर साल यह सेमिनार चेहल्लुम के मौके पर करती है जिसका विषय होता है सबके हैं हुसैन यह काबिले तारीफ कार्यक्रम है जो शहर में एक इकलौता है हर साल हमें इस कार्यक्रम में शामिल होने का अवसर मिलता है कमेटी की जितनी तारीफ किया जाए कम है यकीनन हुसैन सिर्फ मुसलमान के लिए नहीं वह सबके हैं उन्होंने इंसानियत के खातिर अपनी शहादत दी हर काम पुकार रही है कि हमारे हैं हुसैन उनकी शहादत को आज पूरी दुनिया में मनाया जा रहा है
विशिष्ट अतिथि मौलाना तामीर अहमद अजीजी ने कहा आज चेहल्लुम के दिन सारी दुनिया हजरत इमाम हुसैन के याद करके उन्हें खेराजे अकीदत पेश कर रही है कमेटी का यह कार्यक्रम की हुसैन सबके हैं इस जितनी तारीफ की जाए कम है हुसैन सिर्फ हमारे नहीं बल्कि सबके हैं उन्होंने सारी दुनिया को इंसानियत का संदेश दिया हाजी सोहराब खान ने कहा जिला अध्यक्ष की अनुमति से चेहल्लुम के मौके पर यह ऐलान करता हूं कि सभी जुलूस मोहम्मदी उठाने वाले मुतवाल्लियों का कमेटी की जानिब से मजहर अली शाह अवार्ड 2025 से सम्मानित किया जाएगा
यह कार्यक्रम सितंबर माह के दूसरे सप्ताह में मियां साहब इस्लामिया इंटर कॉलेज में आयोजित किया जाएगा उपाध्यक्ष शकील शाही ने सेमिनार कार्यक्रम में आए हुए सभी लोगों के प्रति शुक्रिया अदा किया
सचिव कबीर अली ने कहा कार्यक्रम को सफल बनाने में जिन लोगों ने अपना कीमती समय निकाल कर आए उनका भी शुक्रिया अदा करता हूं
कार्यक्रम में सम्मानित होने वाले मुतवल्लीयो में धुरिया पर से आए सय्यद मुन्ने अब्बास अली मुराद आलम मिर्जा इस्लाम बेग अजीज अहमद सहित तमाम लोगों को अंग वस्त्र व विशेष उपहार देकर हौसला अफजाई किया गया कार्यक्रम के मुख्य रूप से मौलाना रियाज मोहम्मद अनीस एडवोकेट डॉक्टर जावेद खान आफ़ताब अहमद मोहम्मद वसीम हामिद अंसारी कबीर अली शकील शाही सहित तमाम लोग उपस्थित थे कार्यक्रम के अंत में कारी जमील अहमद मिस्बाही की तरफ से लंगर पानी शरबत का वितरण बड़े पैमाने पर किया गया