Tranding
Sun, 14 Dec 2025 05:59 AM

सीएम का प्रगति यात्रा कार्यक्रम 23 दिसंबर को जिला से होगा प्रारंभ।

शहाबुद्दीन अहमद

बेतिया, बिहार

बिहार सरकार के मुखिया, नीतीश कुमार का अब महिला संवाद यात्रा कार्यक्रम का रूप बदलकर प्रगति यात्रा का कार्यक्रम हो गया है,जो 23 दिसंबर से पश्चिम चंपारण जिला से प्रारंभ होगा,उनके कार्यक्रम का पूरा शेड्यूल जारी कर दिया गया है,शेड्यूल केअंतर्गत 23 दिसंबर को पश्चिम चंपारण के मझौलिया प्रखंड के धोखराहा पंचायत के शिकारपुर से शुरुआत होगी,यहां मुख्यमंत्री विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास करेंगे,इसके बाद बाल्मीकि नगर के लिए प्रस्थान होगा,जहां रात्रि विश्राम भी करेंगे,फिर वहां से 24 दिसंबर को बेतिया आयेंगे,जहां कई प्रकार के योजनाओं से संबंधित समीक्षा बैठक करेंगे,इसके बाद पूर्वी चंपारण का प्रगति यात्रा करेंगे।24 दिसंबर को पूर्वी चंपारण,25 दिसंबर को क्रिसमसअवकाश के चलते नहीं होगा।26 दिसंबर को शिवहर,सीतामढ़ी जिला में होगा। 27 दिसंबर को मुजफ्फरपुर में और 28 दिसंबर को यात्रा का आखिरी पड़ाव,वैशाली में होगा। इसी कार्यक्रम के अंतर्गत उनके संभावित प्रगति यात्रा कार्यक्रम होना तय पाया है। 

इसी प्रकार अन्य जिलों में भी इनका कार्यक्रम चलता रहेगा। 

इसके पूर्व में भी विगत वर्षों में भी इनका कई प्रकार का यात्रा कार्यक्रम चल चुका है,यह शायद आगे भी चलता रहेगा।इस तरह के अन्य कार्यक्रम विगत कई वर्षों से चला आ रहा है,मगर यह प्रगति यात्रा कार्यक्रम में,मुख्यमंत्री के कार्यकाल में क्या प्रगति पूरे बिहार के किस किस क्षेत्र में हुई है,इसका जायजा लेने के लिए प्रगति यात्रा के नाम से यात्रा कर रहे हैं।अपने इस यात्रा के दौरान बगहा पुलिस जिला को बगहा राजस्व जिला की घोषणा करने का भी प्रबल संभावना विभिन्न विश्वसनीय सूत्रों से व्यक्त की जा रही है,क्योंकि इसके पूर्व में कई बार इन्होंने बगहा पुलिस जिला को बगहा राजस्व जिला बनाने की आश्वासन दे चुके हैं,इसी आश्वासन के बुनियाद पर इन्हीं की पार्टी के कार्यकर्ता, पदाधिकारीगण,क्षेत्र के लोग पूरा उम्मीद लगाए बैठे हुए हैं, ऐसा महसूस भी हो रहा है कि निश्चित तौर पर बगहा पुलिस जिला को बगहा राजस्व जिला की घोषणाअवश्य ही कर देंगे,अगर ऐसा नहीं होता है तो इस क्षेत्र के लोगों पर मायूसी छा जाएगी और आने वाले 2025 के विधानसभा चुनाव में इनको मुंह की खानी पड़ेगी,और ऐसा प्रतीत हो रहा है कि शायद वह मुख्यमंत्री केआसन परआसीन नहीं हो पाएंगे।

यह अलग बात है कि इन्होंने अपने मुख्यमंत्री काल में बहुत सारे ऐसे काम किए हैं,जो सराहनीय है,और अच्छी पहल मानी जा रही है। पश्चिम चंपारण जिला,आदिवासी और पिछड़ा क्षेत्र होने के साथ-साथ विकास के पथ पर अग्रसर है।जिला के गरीब, पिछड़ा,अति पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जाति,जनजाति, अल्पसंख्यक बाहुल्य क्षेत्र के विकास हेतु कई सराहनीय कार्य किए गए हैं,जोआम जनता के लिए स्वागतयोग्य है।विदित हो कि मुख्यमंत्री

का कोई भी यात्रा कार्यक्रम पश्चिम चंपारण जिला से ही शुरू होता है,इसकी एक विशेष महत्व है।

Karunakar Ram Tripathi
68

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap