Tranding
Sun, 20 Apr 2025 02:55 AM

छावनीओवरब्रिज निर्माण पूरा नहीं होना खेदजनक,40 लाख से ज्यादाआबादी हो रही है प्रभावित:--सुरैया सहाब

शहाबुद्दीन अहमद

बेतिया,पश्चिमी चंपारण, बिहार।

जिले के बहुप्रतीक्षित छावनी ओवरब्रिज निर्माण का कामअभी भीअधूरा रहने के कारण जिले के 40 लाख से ज्यादाआबादी प्रतिदिन प्रभावित हो रही है, जिसमें यूपी और नेपाल के लाखों लोगों को बेतिया जिला मुख्यालय आने में जाम की समस्या से हर रोज रूबरू होना पड़ रहा है।इससे भीषण जाम की समस्या प्रतिदिन उत्पन्न हो रही है,

जिससे पुलिस प्रशासन को इस जाम की समस्या पर नियंत्रण करने में पसीना छूट जा रहा है, फिरभी इस पर नियंत्रण नहीं हो पा रहा है,विशेषकर उस समय सबसेअधिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है,जिस समय विद्यालयों से छुट्टी होने पर, विद्यालयों के बसों,टेंपो,टांगा, साइकिल,रिक्शा,मोटरसाइकिल, गाड़ी के फंसे रहने से जाम की समस्या उत्पन्न हो रही है।छावनी ओवरब्रिज निर्माण का पूरा होने के समय में 2बार बढ़ोतरी की गई,फिर भीआज तक इसका निर्माण कार्य पूरा नहीं हो सका। स्थानीय मोहल्लेवासियों, दुकानदारों,वाहन मालिकों,टेंपो चालको , रिक्शाचालकों,बाइक चालको का कहना है कि स्थानीय सांसद के पेट्रोल पंप के रहने से भीओवरब्रिज निर्माण में बहुत सारी कठिनाइयां हो रही हैं,उनके हस्तक्षेप से भी काम पूरा होने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।बेतिया मेडिकलअस्पताल शीघ्र पहुंचने में भी लोगों को परेशानियां उठानी पड़ रही है। धीमा कार्य की वजह से बेतिया लोरिया मार्ग में अप्रोच पथ का निर्माण हो रहा है,अभी लोगों को इसके लिए सालों का इंतजार करना पड़ सकता है,जबतक 2024 का लोकसभा चुनाव नहीं हो जाता है। वर्ष 2012 से शहर और जिले के बुद्धिजीवियों, सामाजिक व मानवाधिकार कार्यकर्ता,सुरैया सहाब,आजाद मंच सहित कई संस्थानों की छावनी में ओवरब्रिज बनाने की मांग पर विचार करते हुए 22 अप्रैल 2017 को तत्कालीन रेल राज्यमंत्री,मनोज कुमार सिन्हा ने छावनी ओवरब्रिज बनाने की घोषणा की थी।वर्ष 2018 में ओवरब्रिज का शिलान्यास भी किया गया,103 करोड़ की लागत से 2019 में ओवरब्रिज बनाने का कार्य,अध्यायराज कंस्ट्रक्शन कंपनी ने आरंभ किया,कार्य को 2020 में पूरा कर देना था, लेकिन कोरोना काल की वजह से काम में व्यवधान उत्पन्न हो गया, कोरोना काल के बाद कार्य शुरू हुआ तो कंस्ट्रक्शन कंपनी ने दावा किया था कि मार्च 2023 में पूरा हो जाएगा,ऐसा लगता है कि यह दावा भी फेल हो जाएगा,जब 2024 का लोकसभा चुनाव या 2025 का विधानसभा चुनाव की घोषणा हो जाएगी,तभी निर्माण कार्य पूरा हो जाने की संभावना नजर आ रही है।

Karunakar Ram Tripathi
34

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap