शिक्षक दिवस पर किया गया बिहार केसरी सम्मान से सम्मानित।
पटना सिटी / हाजीपुर (वैशाली) 40 वी वर्ष बिहार केसरी सम्मान सह सांस्कृतिक समारोह का उद्घाटन पटना विश्वविद्यालय के पूर्व दर्शनशास्त्र विभागध्यक्ष प्रोफेसर डॉक्टर सुधा सिन्हा ने और मुख्य अतिथि मानवाधिकार संघ के सदस्य आनंद मोहन झा थे।विशिष्ट अतिथि बाल संरक्षण आयोग के पूर्व निदेशक सदस्य शिव शंकर निषाद,वरिष्ठ पत्रकार संजय कुमार शुक्ला,समाज सेवी शशि शेखर रस्तोगी और अन्य भी उपस्थित थे।सर्वपल्ली राधाकृष्णन जिन्होंने शिक्षा के महत्व को समझा और शिक्षा राष्ट्र के लोगों को अधिक से अधिक मिले और शिक्षा हर के लिएजरूरी है।इस अवसर पर विभिन्न विधाओं से जुड़े हुए शिक्षकों एवं कलाकारों को सम्मानित किया।जिसमें नारायणी कन्या उच्च विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉक्टर मोहम्मद नासीरुद्दीन, सर्वोच्च गायन एवं शिक्षा में डॉक्टर मंजय कश्यप,लोक गायिका रेखा सिन्हा,वादन में हमारे उमेश कुमार और स्कूल संचालन एवं शिक्षा में अमीश कुमार मिश्रा को सम्मानस्वरूप सम्मान पत्र,ट्रॉफी एवं अंग वस्त्र से सम्मानित किया गया।अतिथियों के समक्ष डॉक्टर मंजय कश्यप और रेखा सिन्हा ने अपनी गायकी का अमिट छाप छोड़ा।कलाकारों में वंदना कुमारी,विनोद पंडित,एलिजा बानो, धनंजय पांडे एवं आलोक चोपड़ा प्रमुख थे।साथी ही आकाशवाणी/दूरदर्शन के कलाकारों ने अपना जलवा दिखाई।नृत्य निर्देशक लक्ष्मी के नेतृत्व में कई नृत्य लोक गायन किया गया।समारोह के अंत में धन्यवाद ज्ञापन रवि रंजन जी ने किया।