इंडो नेपाल चाइल्ड ट्रैफिकिंग NGO संस्था का हुआ उद्घाटन
महराजगंज, उत्तर प्रदेश
इंडो-नेपाल सीमा क्षेत्र में चाइल्ड ट्रैफिकिंग एवं मानव तस्करी को रोकने के उद्देश्य से इंडो नेपाल चाइल्ड ट्रैफिकिंग NGO संस्था का उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर पुलिस टीम, सशस्त्र सीमा बल (SSB) टीम, तथा विभिन्न NGO संस्थाओं के सदस्य उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के दौरान उपस्थित NGO सदस्यों, महिलाओं, और स्थानीय समुदाय को चाइल्ड ट्रैफिकिंग और मानव तस्करी के खिलाफ जागरूक किया गया। साथ ही सरकार द्वारा संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी प्रदान कर लोगों को उनके अधिकारों और सुविधाओं के प्रति जागरूक किया गया।
इस पहल का उद्देश्य समाज में जागरूकता बढ़ाकर तस्करी जैसे जघन्य अपराधों को रोकना और सुरक्षित वातावरण सुनिश्चित करना है।