जीएमसीएच के परिसर में दुर्गंध से मरीज, डॉक्टर हुए परेशान, कचरा का उठाव नहीं
शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया, बिहार
स्थानीय नगर थाना केअंतर्गत अवस्थित,बेतिया सरकारी मेडिकल कॉलेजअस्पताल परिसर में कूड़े कचरे का ढेर पड़े रहने से इसके साढंग एवं दुर्गंध से रोगी उनके परिजन, डॉक्टर,नर्स,अस्पताल कर्मी, सभी बहुत ही परेशान हैं, इसके चलते आवागमन बाधित है,रोगियोंऔर उनके परिजनों को कठिनाइयां हो रही है।
एक्स-रे विभाग व जीविका दीदी के कैंटीन के पीछे कचरो का अंबार लगा हुआ है। बीएससी नर्सिंग कॉलेज के पश्चिम नदी के दीवार टूटने से यहांआवारा पशुओं की चहल पहल है,अवैध रूप से बना दिए गए इस डंपिंग पॉइंट से लोगों को जीना दुश्वार हो गया है।जीएमसीएच परिसर के सी ब्लॉक से लेकर लेबर रूम, ऑपरेशन थिएटर,माइनर ओटीआदि जगहों पर कचरा खुले में डंप किया जा रहे हैं, इसके उठाओ के लिए मुजफ्फरपुर की एजेंसी मेडिकेयर एनवायरमेंटल प्राइवेट लिमिटेड द्वारा किया जाता है। 72 घंटे के भीतर कचरे का उठाव कर लिया जाना है,लेकिन ऐसा नहीं होने से परिसर में कूड़ा कचरा भरा हुआ है।जीएमसीएच प्रबंधक मोहम्मद शाहनवाज ने संवाददाता को बताया कि अस्पताल से निकले कचरे को डंप किया जाता है। मुजफ्फरपुर से आने में देरी होने पर कई बार कचरे का अंबार लग जाता है,इससे आवारा पशुओं का जमावडा होने लगता है। आवारा पशु कचरे को बिखेर देते हैं,कचरे से दुर्गंध व उसे बिखराव से रोकने के लिएअस्थाई निदान किया जाना है।