Tranding
Mon, 07 Jul 2025 11:46 AM
धार्मिक / Feb 22, 2023

जामिया बरकातिया हजरत सूफी निजामुद्दीन में दस्तार बन्दी व औलिया कॉन्फ्रेंस 2 मार्च को।

संत कबीर नगर, उत्तर प्रदेश।

जामिया बरकातिया हजरत सूफी निजामुद्दीन लौहरोली में औलिया कॉन्फ्रेंस 2मार्च को इशा की नमाज के बाद हजरत सुफी हबीबुर्रहमान रजवी सज्जादा नशीन दरगाह हजरत सूफी निजामुद्दीन अगया शरीफ की सरपरस्ती,मौलाना जियाउल मुस्तफा निजामी व मौलाना मोहम्मद सईद निजामी की अध्यक्षता में होगी। मौलाना सनाउल मुस्तफा निजामी प्रिंसिपल जामिया ने बताया की इसमें मौलाना मोहम्मद फारूक निजामी प्रिंसिपल अलीमिया जमदा शाही,मौलाना मोहम्मद अली निजामी,मौलाना बदरुद्दीन निजामी का खिताब होगा।जबकि फेसल रजा हशमती मुंबई,कारी शकील निजामी,युसुफ आरजु बस्तवी,सादिस रजा नातिया कलाम पेश करेंगे।और अमीरोद्दीन शिरानी,हारून अलीमी जलसे का संचालन करेंगे। 

कारी अजीजुर्रहमान रिजवी ने लोगों से अपील की अधिक संख्या में पहुंच कर जलसे को कामयाब बनाऐं।

Jr. Seraj Ahmad Quraishi
53

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap