गुडविल पिपुल वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा इंटर्नशिप प्रशिक्षण संपन्न हुआ।
सेराज अहमद कुरैशी
गोरखपुर, उत्तर प्रदेश।
गुडविल एनजीओ द्वारा विभिन्न यूनिवर्सिटी के छात्रों को इंटर्नशिप प्रशिक्षण पूरा करने के उपरांत संस्था के संस्थापक रजी अहमद सिद्दीकी ने इंटर्नशिप सर्टिफिकेट से सम्मानित किया गया।
सम्मान पाने वालों में लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी पंजाब की छात्रा नाजिया हसन, आशी सिंह, ऋषिका तिवारी तथा गलगोटिया यूनिवर्सिटी के छात्र प्रशांत, व छात्रा आदिति गर्ग को दिया गया।
सभी छात्रों को यूनिवर्सिटी द्वारा अलग-अलग प्रोजेक्ट बनाने के लिए दिया गया था। जिसमें ग्रामीण विकास, पर्यावरण, स्वास्थ्य, व अन्य सामाजिक कार्य प्रशिक्षण गुडविल एनजीओ द्वारा दिया गया। सभी छात्रों को प्रशिक्षण व फील्ड कार दिया गया था। जो उन्होंने समय से पूरा कर लिया। छात्र एनजीओ द्वारा सम्मान व प्रमाण पत्र पाकर काफी खुश दिखे।
सभी छात्रों ने पढ़ाई पूरी करने के बाद सामाजिक विषयों तथा स्वस्थ समाज निर्माण करने में अपनी सहभागिता का वचन भी दिया ।