कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल नंदी के जन्मदिन पर गुरुद्वारे में कीर्तन अरदास का आयोजन।
हफ़ीज अहमद खान
कानपुर नगर उत्तर प्रदेश।
गुरुद्वारा बाबा नामदेव समिति द्वारा उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल नंदी के पुनः प्राप्त जन्म दिवस गुरुद्वारे में कीर्तन अरदास में उनके भले की अरदास दीर्घायु वी उत्तर प्रदेश की जनता के आहित में कार्य करने के लिए की गई साइट नंबर वन पर आम नागरिकों के लिए कढ़ी चावल का प्रसाद भंडारे के रूप में वितरण किया गया विशेष रूप से अमरजीत सिंह पम्मी किशन केसरवानी लवी गांधी रौनक कुलवंत सिंह जी गुरबख्श सिंह जी हरदयाल सिंह जी हरदीप सिंह मनोज सेवा करते रहे विगत हो कि नंदी जी का ऊपर एक अटैक 12 ही जुलाई को विगत कुछ वर्षों पहले हुआ था जिसमें वह अकेले बाल बाल बचे थे वह आज मानते हैं कि उनका एक पूर्ण जन्म हुआ है इसीलिए पूर्णप्राप्त प्जन्म दिवस आज के दिन में मनाया जाता है!