पत्नी की हत्या की साजिश में में पति गिरफ्तार, गया जेल
शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया, बिहार
विगत दिनों स्थानीय थाना क्षेत्र के मड़आहा में एक पति, राजेश राम नेअपनी पत्नी, दुलारी देवी को गला दबाकर मौत के घाट उतार दिया। घटना स्थल से मिले साक्षयों एवं चौकीदार,गोपाल के बयान पर कांड दर्ज करआगे की कार्रवाई में पुलिस जुड़ गई थी।पुलिस ने पति,राजेश राम को गिरफ्तार कर लिया है।संवाददाता को घटना के बारे में पता चला है कि दुलारी देवी की मौत उसके पति के द्वारा गला दबाकर की गई थी। घटना को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म था,जितनी मुंह उतनी बातें सामने आ रही थी,इधर पुलिस भीअपने स्तर से जांच पड़ताल में जुटी हुई थी।थानाअध्यक्ष,राजेश कुमार ने संवाददाता को बताया कि मृतिका दुलारी देवी की एक युवक के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था,जिसको लेकर पति-पत्नी के बीचअक्सर झगड़े होते थे,घटना के दिन भी पति-पत्नी के बीच विवाद हुआ था। घटना स्थल से मिले साक्षयों और स्थानीय चौकीदार गोपाल के बयान पर पुलिस कांड दर्ज करआगे के कार्रवाई में जुट गई थी। घटना के बाद से पति राजेश राम फरार चल रहा था,इधर पुलिस ने मृतिका के पति राजेश राम को गिरफ्तार कर पूछताछ के बाद न्यायिक रियासत में जेल भेज दिया।