सिकन्दरपुर पुलिस ने आर्म्स एक्ट से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार
धनंजय शर्मा
बलिया। पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह के कुशल निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी अनिल कुमार झा के निकट पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी सिकन्दरपुर रजनीश कुमार के कुशल नेतृत्व में थाना सिकन्दरपुर पुलिस को सफलता मिली है।
पुलिस बयान के मुताबिक आज 31.05.2025 को थाना सिकन्दरपुर पुलिस टीम के प्रभारी निरीक्षक प्रवीण कुमार सिंह थाना सिकन्दरपुर जनपद बलिया व उ0नि0 श्री मो शकिल अहमद मय हमराह द्वारा मु.अ.सं. 0163/2025 धारा 191(2), 109, 333,352,351(3) ,3(5) B.N.S व 4/25 आर्म्स एक्ट से सम्बन्धित में वांछित अभियुक्त सचिन पुत्र उपेन्द्र सिंह निवासी ग्राम महथापार थाना सिकन्दरपुर जनपद बलिया व प्रकाश में आये अभियुक्त रौनक कुमार वर्मा पुत्र राजकुमार वर्मा निवासी भड़िकरा थाना सिकन्दरपुर बलिया व तीन बालअपचारीगण को मुखबिर की सूचना पर महथापार मोड़ पुलिया के पास समय करीब 09.10 बजे गिरफ्तार/पुलिस अभिरक्षा में लिया गया । अभियुक्तगण/बालअपचारीगण के विरुद्ध थाना स्थानीय पर विधिक कार्यवाही पूर्ण करते हुये मा0 न्यायालय भेज दिया गया ।
सम्बन्धित अभियोग-
1. मु.अ.सं. 163/2025 धारा 191(2), 109, 333,352,351(3) बी.एन.एस व बढोत्तरी धारा 3(5) B.N.S व 4/25 आर्म्स एक्ट थाना सिकन्दरपुर जनपद बलिया ।