Tranding
Sun, 20 Apr 2025 10:09 AM

जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने यू0पी0 बोर्ड परीक्षा केन्द्रों का किया निरीक्षण, दिए आवश्यक दिशा - निर्देश

धनंजय शर्मा

बलिया, उत्तर प्रदेश

यू0पी0 बोर्ड परीक्षा को नकल विहीन, पारदर्शी व सकुशल सम्पन्न कराए जाने के दृष्टिगत जिलाधिकारी बलिया एवं पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह मय फोर्स द्वारा आज दिनांक 01.03.2025 को जनपद बलिया के परीक्षा केन्द्रों - गांधी इंटर कॉलेज चिलकहर और अमर शहीद भगत सिंह इंटर कॉलेज रसड़ा व अन्य परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण किया गया। यू0पी0 बोर्ड परीक्षा को सकुशल एवं शुचिता पूर्ण सम्पन्न कराने हेतु परीक्षा केन्द्रों पर ड्यूटी मे तैनात अधि0/कर्म0गण को आश्यक दिशा निर्देश दिये गये ।

   दिनांक- 01.03.2025 से उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षा के दृष्टिगत जनपद बलिया के सभी परीक्षा केन्द्रों पर सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। परीक्षा केन्द्रों के आसपास सादे वस्त्रों में भी पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है । बोर्ड परीक्षा की शुचिता भंग करने का प्रयास करने व परीक्षा में अनुचित साधनों का प्रयोग करते हुए नकल करने/कराने वाले अवांछनीय तत्वों व साल्वर गैंग के विरुद्ध अंतर्गत उत्तर प्रदेश सार्वजनिक परीक्षा (अनुचित साधनों का निवारण) अधिनियम-2024 व भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम का अभियोग पंजीकृत करते हुए गैंगस्टर एक्ट के तहत संपत्ति जब्तीकरण सहित कठोर वैधानिक कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी। 

उक्त परीक्षा को निर्विघ्न एवं शुचितापूर्ण ढंग से संपन्न कराया जाएगा तथा परीक्षा में लगे समस्त अधिकारी/कर्मचारियों को प्रॉपर ब्रीफ किया जा चुका है । पुलिस अधीक्षक बलिया द्वारा समस्त क्षेत्राधिकारी एवं थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है कि थाना क्षेत्र के ऐसे पूर्व के अभियुक्त जो किसी भी प्रकार की परीक्षा संबंधी आपराधिक गतिविधि में शामिल रहे हो, उन पर सतर्क दृष्टि रखी जाए और परीक्षा के दिन यातायात व्यवस्था सुचारू ढंग से संचालित हो जिससे किसी भी अभ्यर्थी को किसी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े तथा परीक्षा के दौरान की जाने वाली सतर्कता के बारे में बताया गया जा चुका है एवं यूपी बोर्ड के अधिकारियों द्वारा दिए गए परीक्षा संबंधी संपूर्ण निर्देशों से अवगत कराते हुए सभी को ब्रीफ किया जा चुका है

Karunakar Ram Tripathi
22

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap